scriptland mafia active again after collector closed work | फिर सक्रिय हुए भूमाफिया, जिसे कलेक्टर ने कराया था बंद उसी में फिर काम शुरु | Patrika News

फिर सक्रिय हुए भूमाफिया, जिसे कलेक्टर ने कराया था बंद उसी में फिर काम शुरु

locationरायपुरPublished: Nov 20, 2022 07:46:32 pm

Submitted by:

CG Desk

खास बात यह है कि जिस खसरा नंबर से अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही की शुरुआत कलेक्टर ने की थी उसी खसरा के ब्लॉक नहीं होने का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं।

land_mafia.jpg

रायपुर। परसुलीडीह में अवैध प्लॉटिंग फिर शुरू हो गई है। पत्रिका को मिली जानकारी के मुताबिक खसरा क्रमांक 42/4 में 4 एकड़ से ज्यादा जमीन पर मुरुम डालकर रास्ता बना दिया गया है। जैसे ही कलेक्टर की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई धीमी पड़ी है वैसे ही फिर से भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं। खास बात यह है कि जिस खसरा नंबर से अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही की शुरुआत कलेक्टर ने की थी उसी खसरा के ब्लॉक नहीं होने का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.