आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि आज, एक सितंबर से जारी होगी चयन सूची
प्रवेश विवरण संचालन रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। माना आईटीआई के प्राचार्य टीआर देवांगन ने बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थियों के कैम्पस प्लेसमेंट की भी व्यवस्था है। इसके लिए कई संस्थाओं से एमओयू किया गया है।

रायपुर. शासकीय आईटीआई में सत्र 2020-21 व २०२०-२२ में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। छत्तीसगढ़ स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी, एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट अथवा अधिकृत सहायक केंद्रों व लोक सेवा केंद्रों के चॉइस सेंटरों से वेबसाइट ऑनलाइन एप्लीकेशन से आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश विवरण संचालन रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। माना आईटीआई के प्राचार्य टीआर देवांगन ने बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थियों के कैम्पस प्लेसमेंट की भी व्यवस्था है। इसके लिए कई संस्थाओं से एमओयू किया गया है।
यह है प्रवेश की प्रक्रिया
25 अगस्त तक आवेदनों में त्रुटि सुधार किया जाएगा। ३० अगस्त को पोर्टल पर चिप्स द्वारा प्रथम चेंज डिस्प्ले व एसएमएस से आवेदक को सूचित किया जाएगा। ३१ अगस्त को संस्था के नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की सूची चस्पा की जाएगी। १ से ३ सितंबर तक प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। १ से ४ सितंबर तक संस्था द्वारा प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा चिप्स के पोर्टल पर १२ बजे तक अपलोड किया जाएगा। ८ सितंबर को आवेदकों की द्वितीय चयन सूची चस्पा की जाएगी।
माना आईटीआई में इन ब्रांचों में प्रवेश
कारपेंटर 44 सीट, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर असिस्टेंट 48 सीट, ड्राइवर क्युम मैकेनिक 40 सीट, इलेक्ट्रीशियन 40 सीट, फिटर 20 सीट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 24 सीट, मैकेनिक डीजल 192 सीट, मैकेनिक मोटर व्हीकल 24 सीट, मैकेनिक रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर 24 सीट, मैकेनिक ट्रैक्टर 40 सीट, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स 20 सीट, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर 24 सीट, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) 48 सीट, टर्नर 40 सीट, वेल्डर 80 सीट व स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (इंग्लिश) 24 सीट।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज