scriptनाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए क्राइम की पांच खबरें | Latest Crime News: Accused arrested for taking away minor girl | Patrika News

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए क्राइम की पांच खबरें

locationरायपुरPublished: Jan 19, 2022 10:10:35 pm

Submitted by:

Ajay Raghuwanshi

Latest Crime News: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को सुहेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी से पीडि़ता को बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

arrest.jpg

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा. Latest Crime News: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को सुहेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी से पीडि़ता को बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अनु विभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि 27 दिसंबर 2021 को प्रार्थी थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र 01/2022 जांच पर प्रार्थी की नाबालिग लड़की को किसी व्यक्ति द्वारा नाबालिक जानते हुए बहला फुसलाकर बहकाकर साथ ले जाने की शंका पर से धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर अपहृता को सोमवार को आरोपी इंद्रजीत टण्डन (19) पिता केवल टण्डन उम्र 19 साल थाना खरोरा जिला रायपुर के घर ग्राम भैसमुडी से अपहृता को बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिग द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 366क. 376 भादवि एवं 04-06 पॉक्सो एक्ट जोडी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

चोरी के तीन आरोपी पकड़े गए
भाटापारा। घर के सामने से जेसीबी मशीन का बकेट (कीमत 15000 रुपए) चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल बाइक जब्त की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गजेन्द्र वर्मा ने 17 जनवरी को रिपोर्ट द दर्ज कराई थी कि 16 जनवरी की रात इसके घर के सामने रखे तीन दाता वाला छोटे बकेट चोरी हो गई है। इस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी चोवाराम ध्रुव पिता परसुराम ध्रुव (20) चंडी, सूरज यादव पिता साधराम यादव (22 रिस्दा व धर्मेन्द्र उर्फ सरगम वर्मा पिता लेखराम वर्मा (19) चण्डी को गिरफ्तार कर चोरी की सामान व एक बाइक जब्त की गई है।

गाली-गलौज करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
छुईहा बेलर। छुईहा बस स्टैंड में नशे के हालत में उधम मचाने व गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम झामसिंग पिता दिलीप ध्रुव व पिंटू नेमन पिता विष्णु ध्रुव है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बस स्टैंड के दुकानदार परमेश्वर सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत जुर्म दज कर अनुविभागीय डण्डाधिकारी राजिम में पेश किया गया जहां जमानत पर हैं।

अनाचार का आरोपी पकड़ा गया
भाटापारा। शादी का प्रलोभन देकर महिला से बलात्कार करने करने के आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थिया ने आरोपी भोजराम साहू के खिलाफ अनाचार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सिमगा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि 3 (2) क अनु.जाति/जनजाति निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी हुई टाटा मैजिक बरामद
खरोरा. नगर थाना में 17 जनवरी को टाटा मैजिक की चोरी की रिपोर्ट चोवाराम साहू ग्राम कोसरंगी ने दर्ज कराई थी। जिस पर नगर थाने द्वारा जांच पड़ताल करते हुए ग्राम कोसरंगी के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी गई टाटा मैजिक जब्त की है।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम कोसरंगी के चोवाराम साहू पिता जगतू राम की टाटा मैजिक सीजी-04 /एमपी / 3344 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर नगर थाना द्वारा कारवाही करते हुए ग्राम के ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश लहरी पिता चमन उम्र 21 साल ग्राम कोसरंगी और अनिरुद्ध उर्फ अजय धीवर उम्र 19 साल कोसरंगी के पास से टाटा मैजिक जब्त की गई। आरोपियों को गिरप्तार कर धारा 379, 34 के तहत कार्रवाई कर उन्हें रायपुर न्यायालय में पेश किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो