scriptनामी कंपनियां होनहार युवाओं को दे रहीं नौकरी का ऑफर, सीधे इंटरव्यू से मिलेगी ये जॉब | Latest Employment News: Chhattisgarh Rojgar Mela offers jobs to youth | Patrika News

नामी कंपनियां होनहार युवाओं को दे रहीं नौकरी का ऑफर, सीधे इंटरव्यू से मिलेगी ये जॉब

locationरायपुरPublished: Aug 02, 2019 11:04:15 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Latest Employment News: छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 13 और 14 अगस्त को आयोजित किया जाएगा

latest employment news

Latest Employment News: Chhattisgarh Rojgar Mela offers jobs to youth

रायपुर. Latest Employment News: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से रायपुर में प्रदेश स्तरीय रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 13 और 14 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में यहां निकली भर्तियां, इन पदों के लिए मिल रही बेहतरीन सेलरी

छत्तीसगढ़ के 546 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा संचालन की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 121 स्कूलों में सत्र 2018-19 में 5 ट्रेड के अंतर्गत 12वीं के छात्र पंजीकृत रहे। इसमें एग्रीकल्चर, आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर, एवं ऑटोमोबाइल ट्रेड में कुल पंजीकृत 2526 से अधिक स्टूडेंट्स ने सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा सर्टिफिकेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इनके लिए ट्रेडवार जॉब मेला 13 और 14 अगस्त तक रायपुर के शगुन फॉर्म हाउस वीआईपी रोड में किया गया है।

मिलेगा यात्रा भत्ता
स्टूडेंट्स को मेले में लाने की जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी। संबंधित ट्रेड के प्रशिक्षकों को भी उपस्थित होना होगा। स्टूडेंट्स को बस या रेल की टिकट दिखाने पर न्यूनतम दर के आधार पर राज्य माध्यमिक मिशन की ओर से यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स को संबंधित अंकसूची सहित दस्तावेज लाने होंगे।

छत्तीसगढ़ व्यापमं में चल रही फर्जी भर्ती, अगर आपने दिया है ये परीक्षा तो जानें मामला, वरना..

13 इंटरव्यू, 14 को मिलेगा नियुक्ति पत्र
रोजगार मेला में देश की नामी कंपनियां शामिल होने वाली हैं। इसमें 13 अगस्त को स्टूडेंट्स का इंटरव्यू ट्रेडवार विभिन्न कंपनियों द्वारा लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 14 अगस्त को शिक्षा मंत्री नियुक्ति पत्र देंगे।

समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक पी दयानंद ने कहा, 121 स्कूलों में सत्र 2018-19 में ट्रेड के अंतर्गत 12वीं में स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। इनके लिए 13 और 14 अगस्त को जॉब मेले का आयोजन किया गया है।Latest Employment News
Latest Employment News से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो