scriptनौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 300 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जल्द करें Apply | Latest jobs in December 2018, direct recruitment to 300 posts, apply | Patrika News

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 300 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जल्द करें Apply

locationरायपुरPublished: Dec 22, 2018 07:53:31 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

रायपुर रोजगार कार्यालय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 दिसंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन करने जा रहा है।

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,

UPSC Jobs, UPSC, UPSC Exam, UPSC vacancy, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, sarkari jobs,sarkari naukari,sarkari job,sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,government jobs,Sarkari Naukri,latest government jobs,

रायपुर. अगर आप शिक्षित बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर। दरअसल, रायपुर रोजगार कार्यालय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 दिसंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन करने जा रहा है।
इस प्लेसमेंट कैंप में 300 पदों उम्मीदवारों की सीधी भर्ती होगी। युवाओं के लिए अच्छी बात यह है कि इस प्लेसमेंट कैंप में 8वीं से लेकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण भी भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर ने बताया कि 24 दिसंबर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा कोरल फ्यूचर्स, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक एवं किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड द्वारा मर्चेन्ट, एयरटेल प्रमोटर्स एवं सेल्स ऑफिसर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, पैकर, चैकर के कुल 300 पदों पर भर्ती की जानी है।
ऐसे आवेदक या आवेदिकाएं जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वी, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोश्रर आदि हो, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय रायपुर से प्राप्त की जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो