महिला सशक्तिकरण के लिए नेताओं-अफसरों ने किया वॉक फॉर ए कॉज
- सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल
- रायपुर पुलिस का आयोजन
Published: 07 Mar 2021, 09:12 PM IST
रायपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर रायपुर पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा को लेकर वॉक फॉर एक कॉज का आयोजन किया गया। इसमें नेताओं, अफसरों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। रविवार को सुबह 7 बजे मरीन ड्राइव से वॉक शुरू हुआ और घड़ी चौक तक पहुंचा। फिर वापस मरीन ड्राइव लौटे।
8 साल की मासूम को बहलाकर ले गया आरोपी फिर बलात्कार कर रेलवे ट्रैक पर फेंका, इस हालत में मिली लाश
इसमें सांसद छाया वर्मा, महापौर एजाज ढ़ेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, आईजी डॉक्टर आनंद छाबड़ा व एसएसपी अजय यादव सपत्नीक शामिल हुए। इसके अलावा एसीबी प्रमुख आरिफ एच शेख, कलेक्टर डाक्टर एस भारतीदासन, जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह, एएसपी शहर लखन पटले, आजादचौक सीएसपी अंकिता शर्मा आदि के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न महिला संगठन, खेल संगठन सहित 7 हजार लोग शामिल हुए।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी पुलिस
कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पुलिस से जोड़ने के लिए प्रेरित करने किया गया। इस मुहिम के तहत महिलाओं पर होने वाले अपराधों को लेकर उन्हें जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए हमारे साथ चलो अभियान का पालन करने के संबंध में शपथ लिया गया। रायपुर पुलिस की ओर से इस तरह का कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज