scriptLekhaJokha: ओम प्रकाश चौधरी: आईएएस से लेकर राजनीति तक का सफ़र | LekhaJokha: Episode 2: OP Choudhary Video News #lekhajokha | Patrika News

LekhaJokha: ओम प्रकाश चौधरी: आईएएस से लेकर राजनीति तक का सफ़र

locationरायपुरPublished: Sep 14, 2018 01:01:57 pm

LekhaJokha Episode 2: OP Choudhary from IAS to Politician
 

op choudhary latest news

IAS से नेता बने ओपी चौधरी का रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

रायपुर. छत्तीसगढ़ चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन बचें है, ऐसे समय में हर पार्टी अपना उल्लू सीधा करने पर लगी हैं। पत्रिका छत्तीसगढ़ द्वारा लेखा-जोखा नाम का एपिसोड लेकर आया है। जिसमे हम हर प्रत्याशी के बारे में जारी बात करेंगे। लेखा जोखा की सारी खबरों के लिए गूगल पे इंग्लिश में Lekhajokha टाइप करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्च करने के लिए # टैग के साथ #Lekhajokha करें और वीडियो देखें। Chhattisgarh Pollpedia की ख़बरों के लिए CLICK HERE
एपिसोड- 1 में हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के राजनीति करियर के बारे में बात की थे।

एपिसोड -2 में हमने पूर्व आईएएस ओम प्रकाश चौधरी जो की अब बीजेपी में शामिल हो गए है, उनके बारे बताया है।
वीडियो में कुछ खास बातों के बारे में बताया गया हैं:
-22 साल की उम्र में बने थे आईएएस, कक्षा 2-3 में थे तभी उनके पिता का निधन हो गया।

-पिता की मौत के बाद ओ.पी. चौधरी की मां कौशिल्या ने तीनों बच्चों की पढ़ाई और परवरिश की जिम्मेदारी उठा ली
-गॉव से ही 12वी तक पढ़ने के बाद,ओ.पी. ने भिलाई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

-ग्रेजुएशन की पढाई करते वक़्त ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की, और पहले ही प्रयास में सेलेक्ट हो गए .

-ओपी चौधरी की पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर (Assistant Collector) के रूप में 2006 में कोरबा में हुई

-साल 2011 में उन्हें नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में कलेक्टर के तौर पर पदस्थ किया गया।

-20 जून 2014 को को अदीति के साथ परिणय सूत्र में बंधे

-आईएएस ओमप्रकाश चौधरी को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड भी मिला

-पूर्व IAS ओम प्रकाश चौधरी ने 28 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया

-ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की ओमप्रकाश चौधरी खरसिया से चुनावी राजनीति का हिस्सा बन सकते हैं.

READ MORE: VIDEO: Chhattisgarh pollpedia पिछले छत्तीसगढ़ चुनाव में कितने प्रत्याशी लड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो