महिला ने टिकरापारा थाने में चोरी की शिकायत की है साथ ही ऑफिस में हुई मारपीट की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई है। उसने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी देता है उसकी भी रिकॉर्डिंग मेरे पास है। मुझे पुलिस से कोई सहायता नहीं मिल रही है मैंने इनके खिलाफ तीन चार बार FIR करवा चुकी हूं और अब मैं अपनी गुहार लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में और गृह मंत्री के दरबार में जाऊंगी। महिला ने बताया कि उसके साथ-साथ उसकी मॉ और मामा को भी निखिल सोनी धमकी देता है। महिला का कहना है कि बस उस। और उसकी मासूम दो वर्षीय बच्ची को निखिल सोनी से छुटकारा मिल जाए।
यह भी पढ़ें -धन वापसी: ऑनलाइन आवेदन मंगाए तो 2900 पीड़ित हुए गायब
यह भी पढ़ें -मदकू द्धीप में इतिहास के कई रहस्य दबे
यह भी पढ़ें - मोर घर मा शादी अउ मोर वार्ड मा बुता हाबे, तेला येला छोड़ के कैईसे जाहु चंडीगढ़