script

मीडिया कर्मियों को सामूहिक बीमा और सुरक्षा किट प्रदान करने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल को लिखा पत्र

locationरायपुरPublished: Apr 22, 2020 07:10:36 pm

Submitted by:

CG Desk

मीडिया कर्मियों का सामूहिक बीमा कराया जाना बहुत आवश्यक है। साथ ही इन मीडिया कर्मियों को सुरक्षा किट एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए : धरमलाल कौशिक

मीडिया कर्मियों को सामूहिक बीमा और सुरक्षा किट प्रदान करने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल को लिखा पत्र

मीडिया कर्मियों को सामूहिक बीमा और सुरक्षा किट प्रदान करने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान कार्य कर रहे पत्रकारों के सामूहिक बीमा और सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के इस विपरीत समय में भी प्रदेश के मीडिया कर्मियों के द्वारा बहुत बहादुरी व सजगता के साथ अपने कार्यो का संपादन करते हुए महत्वपूर्ण समाचारों को आम जनता के लिए सुलभ बनाया जा रहा है।
मीडिया कर्मियों को सामूहिक बीमा और सुरक्षा किट प्रदान करने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल को लिखा पत्र
आपसे अनुरोध है कि संक्रमण से फैलने वाली कोरोना महामारी के बीच क्षेत्र में जाकर मीडिया कर्मियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, अतः मीडिया कर्मियों का सामूहिक बीमा कराया जाना बहुत आवश्यक है। साथ ही इन मीडिया कर्मियों को सुरक्षा किट एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
आपसे यह भी अनुरोध है की वर्तमान में प्रिटं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शेष देयको का भी भुगतान करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाना उचित होगा, जिससे इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया ग्रुप को कार्य करने में सरलता हो सके. साथ ही मीडिया कर्मियों/श्रमजीवी पत्रकारों को इस विपरीत परिस्थिति में विशेष प्रोत्साहन देना उचित होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो