एलआईसी ने इसी के चलते एक स्पेशल योजना तैयार की हैं, जोकि सरकार द्वारा समर्थित निगम के पास लगभग सभी उम्र और कैटेगरी के लोगों के लिए बीमा योजनाओं की एक चैन है.
क्या है एलआईसी धन संचय पॉलिसी
एलआईसी धन संचय पॉलिसी एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है, जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है. यह योजना पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह मैच्योरिटी की तारीख से भुगतान अवधि के दौरान गारंटीड इंकम स्ट्रीम भी देती है.
इसके साथ ही एलआईसी धन संचय पॉलिसी मैच्योरिटी की तारीख से पे-आउट अवधि के दौरान गारंटीड इनकम बेनिफिट और गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट देती है. एलआईसी धन संजय योजना के तहत 4 प्लान लॉन्च किए गए हैं. पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल पूरी होनी चाहिए. इसके लिए 4 ऑप्शन दिए गए हैं. ऑप्शन ए और ऑप्शन बी में 50 साल, ऑप्शन सी में 65 साल और ऑप्शन डी में अधिकतम 40 साल उम्र रखी गई है.
कैसे मिलेंगे 22 लाख रुपये
एलआईसी धन संचय पॉलिसी रेगुलर या एनुअल प्रीमियम भुगतान के आधार पर लाभ के चार ऑप्शन देती है.
- रेगुलर प्रीमियम भुगतान के मामले में
ऑप्शन ए: स्तर आय लाभ
ऑप्शन बी: बढ़ती आय लाभ
सिंगल प्रीमियम भुगतान के मामले में
ऑप्शन सी: सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट
ऑप्शन डी: लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम एन्हांस्ड कवर
ऑप्शन ए और बी के मामलों में, एलआईसी धन संचय पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु पर न्यूनतम बीमा राशि रु 3.30 लाख है, जबकि ऑप्शन सी के लिए यह 2.50 लाख रुपये है. ऑप्शन डी के लिए, जो कि लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम एन्हांस्ड कवर है, मृत्यु पर न्यूनतम बीमा राशि 22 लाख रुपये है.
एलआईसी ने अपने पॉलिसी दस्तावेज में कहा है "जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद लेकिन मैच्योरिटी की निर्धारित तारीख से पहले पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर देय मृत्यु लाभ मृत्यु पर बीमा राशि होगी".