85 लाख रुपए से हल्का तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
महापौर ने किया भूमिपूजन

रायपुर. मठपुरैना में रिंग के किनारे स्थित हल्का तालाब का सौंदर्यीकरण 85 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। सौंदर्यीकरण के कार्यों का शुभारंभ के लिए बुधवार को महापौर एजाज ढेबर और वार्ड पार्षद सतनाम सिंह पनाग ने वार्डवासियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया। इस दौरान महापौर ढेबर ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। महापौर ढेबर ने बताया कि नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को राजधानी के तालाबों की सफ ाई सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण का कार्य उनके भीतर गंदा पानी जाने से रोकने की व्यवस्था करके योजना पूर्वक करवाने निर्देशित किया है। इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा शहर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर की सफ ाई करवाकर तालाब का सौंदर्यीकरण करवाकर उसे सुन्दर पर्यटन स्थल में बदलने का कार्य तेज गति से प्रगति पर है। अवंति विहार तालाब की सफ ाई सहित सौंदर्यीकरण व संरक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार विभिन्न तालाबों की सफ ाई, सौंदर्यीकरण, गहरीकरण,संरक्षण, संवर्धन का कार्य जारी है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज