script

जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिले में 40 लाख 66 हजार रुपए की शराब जब्त

locationरायपुरPublished: Jan 16, 2020 06:48:04 pm

Submitted by:

lalit sahu

शराब तस्करी में लिप्त 3 वाहन सहित, 5 व्यक्ति गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिले में 40 लाख 66 हजार रुपए की शराब जब्त

जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिले में 40 लाख 66 हजार रुपए की शराब जब्त

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहें तलाशी अभियान में जांजगीर-चांपा तथा कबीरधाम जिले में पुलिस द्वारा 40 लाख 66 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त किया गया है, तथा शराब तस्करी में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस अभियान में बरामद शराब सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाया जाना पाया गया है।
गिट्टी से भरा ट्रक लेकर भागा, प्रार्थी ने खुद पकडक़र किया पुलिस के हवाले

कोन्हापाट में निर्माणाधीन मकान से 792 पेटी अवैध शराब बरामद
जांजगीर-चांपा जिले में सारागांव तथा बम्हनीडीह थाना क्षेत्रों में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम कोन्हापाट में निर्माणाधीन गोदामनुमा मकान से 792 पेटी (38016 पाव) अवैध शराब (कीमत लगभग 35 लाख) बरामद किया गया इसमें पुलिस द्वारा अपराध दर्जकर आरोपी राजू महंत, समारू महंत, मनीष सहीस को गिरफ्तार कर दो अन्य आरोपी दीपक महंत एवं राजेश पटेल की तलाश की जा रही है।

प्रदेश में पहली बार जेल में रहकर विचाराधीन बंदी लड़ रहा है सरपंच का चुनाव

कबीरधाम जिले की पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चिल्फी एवं कुकदूर थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिली है। चिल्फी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वाहन में 18 पेटी शराब कीमत रुपए 94500/- एवं कुकदूर थाना क्षेत्र में दो वाहनों में 105 पेटी शराब कीमत रुपए 472500/- बरामद किया है। इस में तीन आरोपियों तथा तीन वाहनों महेन्द्रा, टाटा पिकअप और बोलेरो वाहन को जब्त किया है, और सभी मामलों में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाने की प्रक्रिया जारी है
पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में अपराध की रोक-थाम और अपराधियों तथा अंतर्राज्यीय तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाने की प्रक्रिया जारी है, इसी परिपेक्ष्य में पुलिस को अपराधियों की धर-पकड़ तथा अपराध की रोक-थाम और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए है, और पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो