scriptChhattisgarh Budget 2021-22: CM भूपेश बघेल पेश कर रहे बजट, जानिए Budget की बड़ी बातें | Live Chhattisgarh Budget 2021-22: CM Bhupesh Baghel present budget CG | Patrika News

Chhattisgarh Budget 2021-22: CM भूपेश बघेल पेश कर रहे बजट, जानिए Budget की बड़ी बातें

locationरायपुरPublished: Mar 01, 2021 01:28:44 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

प्रदेश की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट (Chhattisgarh Budget 2021-22) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) विधानसभा में पेश कर रहे हैं।

cg_budget_2021.jpg
रायपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट (Chhattisgarh Budget 2021-22) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) विधानसभा में पेश कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को अंतिम रूप दिया।

Budget की बड़ी बातें
– अमृत मिशन योजना के लिए 220 करोड़ का प्रावधान
– वृद्धावस्था योजना के लिए 190 करोड़ का प्रावधान
– गोठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान
– सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए 343 करोड़ का प्रावधान
– शहरी गरीबों को मकान के लिए 457 करोड़ का प्रावधान
– जल आवर्धन योजना के लिए 120 करोड़ का प्रावधान
– गोबर धन योजना के लिए 400 करोड़ का प्रावधान
– न्य रायपुर में भोपाल की तरह बनेगा भारत भवन
– सीएम धरसा विकास योजना के लिए 10 करोड़ का बजट
– श्रीराम वन गमन पथ के लिए 30 करोड़ का बजट
– वन क्षेत्र के विकास के लिए 273 करोड़ का बजट
– चिराग योजना के लिए 150 करोड़ का प्रावधान
– रायपुर एयरपोर्ट को एयर कार्गो हब बनाने का प्रयास
– कोरिया जिले में हवाई पट्टी निर्माण का प्रावधान
– न्याय योजना के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान
– मोर जमीन मोर मकान के लिए 457 करोड़ का प्रावधान
– प्रदेश में 119 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे
– रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लगाए जाएंगे
– लाख पालन को कृषि समकक्ष का दर्जा
– देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख का अनुदान दिया जाएगा
– पर्यटन स्थल को विकसित करने की योजना
– बेमेतरा में गिधवा को ईको पर्यटन में विकसित करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो