scriptLive Corona: छत्तीसगढ़ में आज मिले 46 मरीज, संक्रमितों की संख्या 32 सौ के पार | Live Corona: Only 615 active cases in Chhattisgarh, 2578 cured so far | Patrika News

Live Corona: छत्तीसगढ़ में आज मिले 46 मरीज, संक्रमितों की संख्या 32 सौ के पार

locationरायपुरPublished: Jul 05, 2020 08:43:43 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Live Corona: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) में रविवार को 46 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट के मुताबिक आज रायपुर, कोरबा, कोरिया, बिलासपुर, सरगुजा सहित अन्य जिले से वायरस संक्रमित मिले हैं।

Coronavirus Update

Coronavirus Update : आज फिर 3 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, अब तक 862 हुए संक्रमित

रायपुर. Live Corona: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) में रविवार को 46 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट के मुताबिक आज रायपुर, कोरबा, कोरिया, बिलासपुर, सरगुजा सहित अन्य जिले से वायरस संक्रमित मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3207 तक जा पहुंची है। वहीं 52 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे। प्रदेश अब तक 2578 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई। इसमें सर्वाधिक 15 मरीज रायपुर जिले के हैं। इसके बाद कोरबा से 11 मरीज मिले हैं। वहीं कोरिया से 6, बिलासपुर से 5, सरगुजा से 4, जांजगीर चांपा से 3, रायगढ़ से 2 संक्रमित मरीज मिले हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले शनिवार को प्रदेश में 96 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें सर्वाधिक 35 मरीज रायपुर के थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर धीरे-धीरे कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है, क्योंकि यहां मरीजों की संख्या 427 जा चुकी है। बीते 10 दिनों में हर रोज 20 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। हालांकि, विभाग के अफसरों का तर्क है कि रायपुर में सैंपलिंग और टेस्टिंग ज्यादा हो रही है, इसलिए मरीज मिल रहे हैं।
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित मरीज – 3207
एक्टिव – 615
डिस्चार्ज – 2578
मौत – 14

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो