scriptलिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती का मिला शव, हत्या करके प्रेमी के फरार होने का शक | Live in relationship couple, boyfriend killed girlfriend in raipur | Patrika News

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती का मिला शव, हत्या करके प्रेमी के फरार होने का शक

locationरायपुरPublished: Feb 16, 2020 08:04:01 pm

Submitted by:

CG Desk

– कमरे में फांसी के दो फंदे लगे मिले- बोरियाकला के ग्रीन कॉलोनी का मामला

crime_2.jpg

crime : अमरोली पुलिस के खिलाफ ओडिशा में मामला दर्ज,crime : अमरोली पुलिस के खिलाफ ओडिशा में मामला दर्ज,

रायपुर। करीब चार माह से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती का शव कमरे में मिला। शव एक से डेढ़ माह पुराना होने के कारण सड़ चुका था। उसके साथ रहने वाला युवक फरार है। रविवार को मकान मालिक पहुंचा, तब युवती के शव का पता चला। मकान से पिछले कई दिनों से दुर्गंध आ रही थी, लेकिन आसपास के लोग चूहा मरने की बदबू समझकर ध्यान नहीं देते थे। सेजबहार पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत युवती के साथ रहने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सरगुजा की पपीना (24) और सारंगगढ़ का वीरेंद्र पटेल करीब चार माह से बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ग्रीन कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। आसपास वालों के मुताबिक दोनों शादी नहीं की थी और लिव इन रिलेशनशिप में थे। पिछले करीब डेढ़ माह से वीरेंद्र गायब है और उसके मकान के दरवाजे पर ताला लगा था। कुछ दिन पहले मकान मालिक ने उसे किराए के लिए फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। रविवार को भी उसने कई बार फोन किया, तो वीरेंद्र ने कॉल रिसीव नहीं किया। मकान मालिक सीधे घर पहुंच गया, तो वहां बाहर से ताला लगा हुआ था। उसने दूसरी चाबी से मकान का ताला खोला और भीतर प्रवेश किया। भीतर तेज दुर्गंध थी और एक कमरे में पपीना मृत पड़ी थी। उसका शरीर पूरी तरह डिकंपोज हो चुका था। शरीर में केवल कपड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कमरे में एक मोबाइल पड़ा मिला।
कमरे में दो फंदे लगे मिले
कमरे में दो फंदे लगे मिले। पुलिस को आशंका है कि दोनों ने एक साथ खुदकुशी करने के लिए फंदा बनाया होगा और एक साथ फांसी पर चढ़े होंगे, फिर वीरेंद्र ने अपना इरादा बदल दिया होगा और युवती फंदे पर झूल गई होगी। फंदे पर लटकने के बाद युवती के शव को नीचे उतार दिया गया था। वीरेंद्र गायब है। इसलिए पुलिस हत्या करके फरार होने का शक जता रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
CLICK & READ MORE CHHATTISGARH NEWS.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो