रॉयल राउंड टेबल 317 के जयेश सचदेव ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद राजधानी रायपुर में यह अब तक का ये सबसे बड़ा लाइव म्यूजिकल इवेंट हो रहा है, लकी अली के चाहने वालें बड़ी संख्या में यहाँ पहुंचकर उनके लाइव परफॉर्मेंस का मज़ा लिया।
रायपुर
Published: May 15, 2022 01:41:10 pm
रायपुर। रायपुर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर लकी अली ने शनिवार देर रात अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनका खुमार इस कदर युवाओं पर छाया है कि स्टेज पर पहुंचने के साथ ही रायपुरियंस ने लकी... लकी.. की आवाज और सीटी बजाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। लकी ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और बिना कोई बात किए सीधे सॉन्ग अनजानी राहों में... गाते हुए परफॉर्मेंस शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने न तुम जाने न हम..., जाने क्या ढूंढता है ये मेरा दिल... और फेमस ओ सनम सॉन्ग सुनाया।
दरअसल, रॉयल्स राउंड टेबल 317 और रॉयल्स लेडीज सर्कल के रायपुर यूनिट की ओर से आयोजित रॉयल्स म्यूजिक फेस्ट सफरनामा में शामिल होने के लिए लकी अली पहुंचे थे। लोगों ने शोर मचाकर लकी का स्वागत किया। शो शुरू होने से पहले राज्य योजना आयोग के सदस्य और फिल्म पॉलिसी तैयार करने वाले गौरव द्विवेदी ने लकी का छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा से स्वागत किया था।
गौरतलब है कि लकी अली की पहली एल्बम सनोह काफी सफल रही थी और जिसने उन्हें भारतीय पॉप के लोकप्रिय नामों में शुमार कर दिया। उन्होंने वर्ष 1996 में सर्वश्रेष्ठ पॉप पुरुष गायक की श्रेणी में अपनी पहली एल्बम के लिए स्क्रीन अवार्ड्स और वर्ष 1997 में चैनल वी व्यूअर चॉइस अवॉर्ड जीता था। लकी अली को 60 सप्ताहों के लिए एमटीवी एशिया चार्ट्स में शामिल किया गया था।
उनकी “ओ सनम”, एल्बम के एक गीत को सबसे अच्छे भारतीय पॉप गीतो में से एक माना जाता है। ऋतिक रोशन की फिल्मों के गानों, ना तुम जानों ना हम और एक पल का जीना में लकी अली ने अपनी आवाज दी है। लकी अली को ना तुम जानों ना हम में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था।
Lucky Ali Live : ग़रीब बच्चों के लिए जूटा रहे फंड
इधर इस आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण उद्देश्य को बताते हुए दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि 14 मई को शाम 7:00 बजे से मशहूर गायक लकी अली रायपुर के ललित महल में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इस आयोजन से आने वाले पूरा फंड गरीब बच्चों के लिए तैयार हो रहे स्कूलों में खर्च किया जाएगा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें