scriptLive Weather: मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही शुरू हुई झमाझम बारिश, इन जगहों पर जारी हुआ अलर्ट | Live weather report: Monsoon reach Chhattisgarh rainfall alert | Patrika News

Live Weather: मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही शुरू हुई झमाझम बारिश, इन जगहों पर जारी हुआ अलर्ट

locationरायपुरPublished: Jun 22, 2019 10:04:29 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

Latest Weather Update: मानसून के बस्तर पहुंचते ही इसका असर रायपुर में भी देखने को मिला। रायपुर में 22 जून रात से ही बारिश जारी है। इस बार मानसून दक्षिण भारत की तरफ से ही बस्तर (Bastar) आया लेकिन उसने आगे बढऩे के लिए कोंटा की जगह बीजापुर (Bijapur) की दिशा का रूख किया।

rainfall

Live Weather: मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही शुरू हुई झमाझम बारिश, इन जगहों पर जारी हुआ अलर्ट

रायपुर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकर मानसून (Monsoon) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दस्तक दे दी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरूवार देररात छत्तीसगढ़ पहुंचा। इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश (rainfall) शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर में भी शुक्रवार रात से रूक रूककर बारिश (rain shower) हो रही है।

Video: शहर के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक

इस बार मानसून दक्षिण भारत की तरफ से ही बस्तर आया लेकिन उसने आगे बढऩे के लिए कोंटा की जगह बीजापुर की दिशा का रूख किया। बस्तर में सबसे पहले बीजापुर जिले में मानसून को रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद सुबह तक मानसून जगदलपुर पहुंच चुका था।

दो दिनों से बस्तर में मानसूनी बारिश जारी है। जिसका असर 22 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी देखने को मिला। राजपुर में शुक्रवार देर रात से बारिश जारी है। मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मानसून ने 24 घंटे में ही बस्तर के कई इलाकों को पानी पानी कर दिया है। जगदलपुर में 56 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसका असर रायपुर में भी देखने को मिला रायपुर में पारा शुक्रवार को 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ की Live Weather जानने के लिए क्लिक करें यहाँ

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Akanksha Agrawal की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो