रायपुर

Local Body Election CG: एक नजर में जानें CG के 4 नगर निगम समेत 15 निकाय चुनाव के बारे में सबकुछ, कब है वोटिंग-काउंटिंग डेट

Local Body Election CG: राज्य निर्वाचन आयोग ने चार नगर निगम बिरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा व रिसाली सहित 15 निकायों के 370 वार्डों में चुनाव और 16 निकायों के 17 वार्डों में उप चुनाव की घोषणा कर दी है।

रायपुरNov 25, 2021 / 10:57 am

Ashish Gupta

Local Body Election CG: एक नजर में जानें CG के 4 नगर निगम समेत 15 निकाय चुनाव के बारे में सबकुछ, कब है वोटिंग-काउंटिंग डेट

रायपुर. Local Body Election CG: राज्य निर्वाचन आयोग ने चार नगर निगम बिरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा व रिसाली सहित 15 निकायों के 370 वार्डों में चुनाव और 16 निकायों के 17 वार्डों में उप चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इन निकायों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इन सभी निकायों में नामांकन पत्र वितरण की शुरुआत 27 नवम्बर से होगी। 3 दिसम्बर तक नामांकन जमा होंगे और जांच के बाद प्रतीक चिह्नों का आवंटन 6 दिसम्बर को किया जाएगा। सभी निकायों में मतदान 20 दिसम्बर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना की शुरुआत 23 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने पत्रकारवार्ता लेकर निकाय चुनाव की तरीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन सपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा, सभी निर्वाचन अधिकारियों को कोविड-19 की गाइडलाइन (COVID-19 Guideline) का पालन करते हुए चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मतदान केंद्रों में भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। निकाय चुनाव दलीय आधार पर होंगे।

कोरोना संक्रमित मरीज भी दे सकेंगे वोट
राज्य निर्वाचन ने बताया, लोकतंत्र में सभी चुनाव लडऩे और वोट करने का अधिकार है। इसलिए चुनाव के दौरान यदि कोई मतदाता कोरोना संक्रमित होता है, तो उसे भी वोट डालने दिया जाएगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। कोरोना मरीज पीपीई किट पहनकर वोट कर सकेंगे। समय का निर्धारण वहां के कलेक्टर, केंद्राध्यक्ष करेंगे।

बैलेट पेपर से होंगे चुनाव, पार्षद चुनेंगे महापौर
पिछली बार की तरह इस बार भी निकाय चुनाव बैलेट पेपर के आधार पर ही होंगे। यानी मतदाता ईवीएम में बटन दबा कर नहीं, बल्कि बैलेट पेपर में मुहर लगाकर अपने पार्षद का चुनाव करेंगे। इसके बाद सभी पार्षद मिलकर महापौर व अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

इन निकायों में होना है चुनाव
नगर निगम- बिरगांव 40 वार्ड, भिलाई 70 वार्ड, रिसाली 40 वार्ड और भिलाई-चरोदा 40 वार्ड
नगर पालिका परिषद- जामुल 20 वार्ड, खैरागढ़ 20 वार्ड, बैकुंठपुर 20 वार्ड, शिवपुरचरचा 15 वार्ड और सारंगढ़ 15 वार्ड
नगर पंचायत-भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, नरहरपुर, मारो, प्रेमनगर व कोंटा (सभी में 15-15 वार्ड)

चुनाव एक नजर में
27 नवम्बर से मिलेंगे नामांकन
3 दिसंबर को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि
4 दिसंबर को नामांकन की जांच। नाम निर्देशन पत्रों की जांच।
6 दिसंबर को नाम वापस की अंतिम तिथि, चुनाव चिह्नों का आवंटन
20 दिसंबर को मतदान
23 दिसंबर को मतगणना

15 निकायों के आम चुनाव में
&,87,5&0 पुरुष मतदाता
&,90,84& महिला मतदाता
47 अन्य मतदाता
7,78,420 कुल मतदाता
1000 कुल मतदान केंद्र

16 निकायों के उप चुनाव में
1&,225 पुरुष मतदाता
1&,668 महिला मतदाता
0& अन्य मतदाता
26,896 कुल मतदाता
&7 कुल मतदान केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.