रायपुर

छत्तीसगढ़ के 11 जिले लॉक, 7 में हालात गंभीर

-धमतरी में कल से 26 अप्रैल तक और रायगढ़ में 14 से 22 अप्रैल तक टोटल बंद

रायपुरApr 10, 2021 / 06:30 pm

ramendra singh

छत्तीसगढ़ के 11 जिले में लॉक, 7 में हालात गंभीर

रायपुर . प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, बालौदाबाजार, कोरबा के बाद अब धमतरी और रायगढ़ में भी लॉकडाउन लगाने पर मजबूर कर दिया है। धमतरी में रविवार (11 अप्रैल) को रात 12 बजे बजे से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। रायगढ़ में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। 28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ में अब तक 11 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। दुर्ग में 6 अप्रैल से बंद चल रहा है। आज शाम 6 बजे से प्रदेश के तीन और जिलों राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में भी लॉकडाउन शुरू हो रहा है। यह लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। जशपुर, कोरिया और बलौदाबाजार में रविवार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक का लॉकडाउन रहेगा।


जांच टीम सक्रिय, कारोबारी पर 20 हजार का जुर्माना
लॉकडाउन से कुछ देर पहले निर्धारित दर से अधिक पर सामान बेचने वाले कुछ कारोबारियों के खिलाफ रायपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। डूमरतराई में सागर ट्रेडिंग कंपनी में 600 रुपए का आलू 950 रुपए में बेचा जा रहा था। अफसरों ने इस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। नगर निगम की टीम भी दिन भर जांच करती रही। अलग-अलग कारोबारियों से जुर्माने के तौर पर 35 हजार रुपए वसूले गए।

हवाई यात्रा के लिए 72 घंटे पहले का आटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव जरूरी
राज्य सरकार ने हवाई जहाज से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पूर्व का निगेटिव आटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। जिन यात्रियों के पास यह रिपोर्ट नहीं होगी उनकी हवाई अड्‌डे पर ही कोरोना जांच की जाएगी। पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल या संस्थागत क्वारैंटाइन में रखा जाएगा।

संविदा पर भर्ती होंगे मेडिकल स्टाफ
कोरोना नियंत्रण के लिये जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन कम पड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब 4143 विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। डॉक्टर, नर्स, तकनीकी स्टाफ और माइक्रोबायोलॉजिस्ट जैसे पदों के लिए यह भर्तियां तीन महीने की संविदा पर की जानी है।

एक दिन में 11447 मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 11447 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 4654 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 418678 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 337156 लोग ठीक भी हो चुके हैं। रायपुर शहर में 2622 नए संक्रमित मिले हैं। अकेले रायपुर शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 18660 है। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो एक्टिव मरीज 76 हजार 868 हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.