scriptVideo: छत्तीसगढ़ में लोकसभा मतदान समाप्त, जानिए10 पॉइंट में क्या ख़ास रहा 2019 के 11 लोकसभा सीटों में | Lok sabha CG 2019: 10 Important points During CG Lok Sabha 2019 | Patrika News

Video: छत्तीसगढ़ में लोकसभा मतदान समाप्त, जानिए10 पॉइंट में क्या ख़ास रहा 2019 के 11 लोकसभा सीटों में

locationरायपुरPublished: Apr 23, 2019 07:55:15 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

* तीसरे चरण के 7 लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 64.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। निर्वाचन आयोग ने अभी तक स्पष्ट वोटिंग प्रतिशत जारी नहीं किया हैं

vote over cg

छत्तीसगढ़ में लोकसभा मतदान समाप्त, जानिए10 पॉइंट में क्या ख़ास रहा 2019 के 11 लोकसभा सीटों में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग खत्म हो गई है। तीसरे चरण के 7 लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 64.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। निर्वाचन आयोग ने अभी तक स्पष्ट वोटिंग प्रतिशत जारी नहीं किया हैं। अभी भी कई जगहों में वोटिंग जारी है। कल तक स्पष्ट आंकड़े आ जाएंगे। 7 लोकसभा सीटों में 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसके बाद 23 मई को रिजल्ट आ जाएगा कि केन्द्र में किसकी सरकार बन रही है।

सभी जगह शांतिपूर्ण रहा मतदान
प्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। हालांकि राजधानी रायपुर लोकसभा सहित कुछ एक जगहों में ईवीएम मशीन खराब होने के चलते मतदाताओं को परेशानी हुई। इसके अलावा दुर्ग , बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 के दस महत्वपूर्ण बातें

1. बस्तर में हुए पहले चरण के मतदान में नक्सली समस्याओ के बाद भी 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ ।

2. बस्तर लोकसभा सीट में चुनाव के दो दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी और 4 जवानो को मौत के घाट उतार दिया।
3. दूसरे चरण के मतदान में कुल 3 लोकसभा क्षेत्रों में 74. 92 प्रतिशत वोटिंग हुए ।

4. राजनांदगांव में 76.03 , महासमुंद में 74.51 एवं कांकेर में 74 .23 प्रतिशत वोटिंग हुए।
5. तीसरे चरण के मतदान अंतर्गत 7 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 64.58 प्रतिशत मतदान होने की सुचना मिली है।

6. तीसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्रों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा शामिल है।
7. जिसमे रायपुर – 61.60, बिलासपुर – 55.14, दुर्ग – 59.64, रायगढ़ – 68.78, कोरबा – 68.14, जांजगीर-चांपा-60.81, सरगुजा – 70.91

8. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में कई लोगो ने अपने वैवाहिक कार्यक्रम से पहले में मतदान को तरजीह दी।
9. चुनाव के दौरान सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओ ने मर्यादा लांघते हुए अपशब्दो का जमकर प्रयोग किया।

10.छत्तीसगढ़ के ग्यारह लोकसभा सीटों पर कुल 166 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 23 मई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो