scriptनक्सली धमकी के बाद बस्तर में 66.04 फीसदी मतदान, आजादी के बाद पहली बार हुई इतनी वोटिंग | Lok Sabha CG 2019: 66.04 pc record voting after Independence in Bastar | Patrika News

नक्सली धमकी के बाद बस्तर में 66.04 फीसदी मतदान, आजादी के बाद पहली बार हुई इतनी वोटिंग

locationरायपुरPublished: Apr 13, 2019 08:31:08 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की एकमात्र सीट बस्तर में मतदान के अंतिम आंकड़े आ गए हैं। बस्तर लोकसभा में 11 अप्रैल को रेकॉर्ड 66.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है।

lok sabha election 2019

Lok Sabha CG 2019: 66.04 pc record voting after Independence in Bastar

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की एकमात्र सीट बस्तर में मतदान के अंतिम आंकड़े आ गए हैं। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने शनिवार शाम बताया कि बस्तर लोकसभा में 11 अप्रैल को रेकॉर्ड 66.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है।
बताया जा रहा है कि यहां कुल 13 लाख 77 हजार 946 मतदाताओं में से 9 लाख 9 हजार 943 ने अपना सांसद चुनने के लिए मतदान किया है। इस सीट पर पहली बार मतदान का ऐसा उत्साह दर्ज हुआ है। यह इसलिए भी महत्वूपर्ण है कि हिंसा प्रभावित इस क्षेत्र में माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रखा था।
मतदान से दो दिन पहले दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या हुई थी। दहशत फैलाने की कोशिशों के बावजूद दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही 56.66 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं। बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 81.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोंडागांव में 78.33, जगदलपुर में 77.11 और चित्रकोट में 77.21 प्रतिशत वोट पड़े हैं। सबसे कम 42.20 प्रतिशत वोट बीजापुर में पड़े हैं।

पिछले चुनावों में ऐसा था मतदान
2014 – 59.32 प्रतिशत
2009 – 47.33 प्रतिशत
1952- 55.70 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो