scriptछत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर हुआ रिकॉर्ड मतदान, वोटिंग प्रतिशत पहुंचा 70 के पार | Lok Sabha CG 2019: 71.48 percent voting in Chhattisgarh 11 LS Seat | Patrika News

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर हुआ रिकॉर्ड मतदान, वोटिंग प्रतिशत पहुंचा 70 के पार

locationरायपुरPublished: Apr 25, 2019 08:49:16 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर अब तक का रेकॉर्ड 71.48 फीसदी औसत मतदान दर्ज हुआ है।

Chief Election officer

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर हुआ रेकॉर्ड मतदान, वोटिंग प्रतिशत पहुंचा 70 के पार

रायपुर. प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर अब तक का रेकॉर्ड 71.48 फीसदी औसत मतदान दर्ज हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में यह 2.09 फीसदी अधिक है। वहीं तीसरे चरण की सात लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत 68.41 से बढकऱ 70.73 फीसदी तक पहुंच गया है।
अभी डाक मतपत्रों के आने के बाद मतदान के प्रतिशत में और बढ़ोतरी हो सकती है। तीसरे चरण में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 77.70 फीसदी और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 64.36 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। सबसे खास बात यह है कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 172 अवंतिविहार में सबसे कम 20.19 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
जबकि थनौद में सर्वाधिक 90.3 फीसदी मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में 3 लाख 65 हजार अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा लैलूंगा में सबसे अधिक 81.78 फीसदी मतदान और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर विधानसभा में सबसे कम 42.20 फीसदी मतदान हुआ है।

7 सीटों पर मतदान
बिलासपुर : 64.36
जांजगीर-चांपा : 65.57
रायपुर : 65.99
दुर्ग : 71.66
कोरबा : 75.34
सरगुजा : 77.29
रायगढ़ : 77.70

तीनों चरण के चुनावी नतीजों पर एक नजर

चरण20192014
प्रथम66.0459.32
द्वितीय74.9573.02
तृतीय70.7369.09
ओवर ऑल71.4869.39

565 अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई
लोकसभा चुनाव के दौरान कार्य में लापरवाही और अन्य मामलों में 565 अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से 350 अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति की चेतावनी जैसी कार्रवाई की गई है। वहीं 215 को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो