scriptकांग्रेस प्रत्याशी के लिए भूपेश बघेल ने किया रोड शो,कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए शामिल | Lok Sabha CG 2019:Bhupesh Baghel did road show | Patrika News

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए भूपेश बघेल ने किया रोड शो,कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए शामिल

locationरायपुरPublished: Apr 21, 2019 04:46:19 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

भूपेश बघेल ने इस रोड शो की शुरूआत टाटीबंध स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेक कर किया। इसके बाद रोड शो मोहबाबजार से कोटा, तेलघानी नाका होते घड़ी चौक पहुंचना जहाँ यह रोड शो खत्म हो गया।रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया।

Congress Road Show

कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मेगा रोड शो,कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए शामिल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरी चरण की सात लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान हों है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है ऐसे में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। आज शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज राजधानी में कांग्रेस का मेगा रोड शो शुरू हो गया। इस रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित रायपुर प्रत्याशी प्रमोद दुबे सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।इससे पहले कल भाजपा ने भी रोड शो किया था जिसमें रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे।

भूपेश बघेल ने इस रोड शो की शुरूआत टाटीबंध स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेक कर किया। इसके बाद रोड शो मोहबाबजार से कोटा, तेलघानी नाका होते घड़ी चौक जहाँ यह रोड शो खत्म हो गया।रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया। कांग्रेस के रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रत्याशी प्रमोद दुबे सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेता शामिल हुए ।
राहुल गाँधी के आने की वजह से कल हो गया था स्थगित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे के रोड शो में शामिल होना था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दोनों ही व्यस्त हैं। इस वजह से प्रमोद दुबे के रोड शो कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे आज औपचारिक रूप में लोगों से मिलेंगे। रविवार को कांग्रेस उम्मीदवार का भव्य रोड शो होना था , जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया शामिल होने वाले थे।लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान होना है। इसमें रायपुर संसदीय सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।
रायपुर लोकसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, इस सीट पर भाजपा ने लगातार चार बार जीत दर्ज की है।2014 में चुनाव में भाजपा के रमेश बैस ने कांग्रेस के सत्यनारायाण शर्मा को हराया था। रायपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रमोद दुबे और भाजपा के सुनील सोनी समेत कुल 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो