रायपुर

सवालों से न भागने का दंभ भरने वाले CM भूपेश पर BJP का तंज, पूछे ये 10 तीखे सवाल

भारतीय जनता पार्टी ने सवालों से न भागने का दंभ भरने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए 10 सवाल पूछे हैं।

रायपुरApr 03, 2019 / 07:35 pm

Ashish Gupta

CM भूपेश बघेल ने भाजपा को बताया महिला विरोधी पार्टी, बोले- हमारी जीत पक्की है..

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने सवालों से न भागने का दंभ भरने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए 10 सवाल पूछे हैं। भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि भूपेश बघेल जी सवालों से न भागने का आप दंभ भरते हैं, तो लीजिए छत्तीसगढ़ आपसे 10 सवाल पूछता है। लाइव कार्यक्रम में इन सवालों के जवाब जरूर दीजिएगा। प्रदेशवासी जवाब के इंतजार में हैं।

भाजपा ने पूछे ये 10 सवाल

– शराबबंदी पर पलटी क्यों मारी? पानी के पाऊच में शराब गली-गली में क्यों बिक रही है ?
– क्या आपके तबादला उद्योग नीति के कारण ही हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार, चोरियां हो रही हैं ?
– बेरोजगारी भत्ता कब देंगे? बेरोजगारी वाला जिन युवाओं से चुनाव से पहले फॉर्म भरवाया था उन्हें नौकरी कब मिलेगी?
– ताम्रध्वज साहू जैसे मंत्रियों को काम कब करने देंगे? या वे सब नाम के मंत्री हैं ?
– सीडीकांड के आरोपी को सीबीआई से इतना डर क्यों लगता है कि बैन कर दिया ?
– जिस अखबार के फर्जीवाड़े में राहुल-गांधी जमानत पर हैं उसे लाखों का विज्ञापन क्यों दिया ?
– महंगी शराब क्या चुनाव में फंड इकट्ठा करने के लिए बेची जा रही है ?
– व्यापारियों से कांग्रेसी किस बात की वसूली कर रहे हैं ?
– 100 दिन में साढ़े सात हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेकर क्या प्रदेश को कर्जदार बनाना चाहते हैं ?
– क्या टीएस सिंहदेव को आपका आईना वाला ड्रामा पसंद नहीं आया ?
दरअसल, भूपेश बघेल ने 2 अप्रैल को ट्वीट कर सवालों से न भागने का दावा किया था। उन्होंने ट्वीट में कहा था, लेकिन मेरा तो यह मानना है कि 70 दिन का सीएम हो या 17 साल का कोई नवयुवक, सभी को सवाल पूछने का अधिकार है। हमारे संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है। मैं किसी सवाल से नहीं भागता। इसलिए कल यानि 3 अप्रैल आप सभी के समक्ष फेसबुक और ट्विटर पर शाम 7 बजे से आपके सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर रहूंगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.