भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन आज पहुंचेंगे दंतेवाड़ा, भीमा मंडावी की अंतिम यात्रा में होंगे शामिल
माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में दंतेवाड़ा से भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई।

रायपुर. घोर माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार इलाके में मंगलवार शाम माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में दंतेवाड़ा से भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। इस हमले में चार जवान भी शहीद हो गए। दंतेवाड़ा में हुए इस नक्सली हमले की सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने कड़ी निंदा की है और इस हमले को प्रजातंत्र पर बड़ा वार बताया है।
भाजपा प्रभारी पहुचेंगे छत्तीसगढ़
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन आज बुधवार सुबह 10 बजे रायपुर पहुचेंगे। रायपुर से अनिल जैन भाजपा के बाकी नेताओं के साथ भीमा मंडावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को ट्विट करके भाीमा मंडावी सहित हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
सीएम भूपेश सहित गृहमंत्री दंतेवाड़ा रवाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ डीजीपी डीएम अवस्थी आज सुबह दंतेवाड़ा रवाना हुए। वहां पहुंचकर सीएम और गृहमंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज