नक्सली हमले पर बोले CM भूपेश, लाल आतंक के आगे न सरकार घुटने टेकेगी और न ही बस्तर की जनता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दंतेवाड़ा में नक्सली हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर कहा, यह मंजऱ दुखद और त्रासदीपूर्ण है।

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दंतेवाड़ा में नक्सली हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर कहा, यह मंजऱ दुखद और त्रासदीपूर्ण है। दंतेवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों के बलिदान को शत शत नमन। लाल आतंक के आगे न सरकार घुटने टेकने वाली है और न ही बस्तर की जनता। नक्सलियों की गोली का करारा जवाब मिलेगा। लाल आतंक हारेगा, बस्तर की जनता जीतेगी। लोकतंत्र जीतेगा।
यह मंज़र दुखद और त्रासदीपूर्ण है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2019
दंतेवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों के बलिदान को शत शत नमन। लाल आतंक के आगे न सरकार घुटने टेकने वाली है और न ही बस्तर की जनता।
नक्सलियों की गोली का करारा जवाब मिलेगा।
लाल आतंक हारेगा, बस्तर की जनता जीतेगी। लोकतंत्र जीतेगा। pic.twitter.com/chKyrdLop8
मुख्यमंत्री नक्सली हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी समेत शहीद जवानों को दंतेवाड़ा में श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे।
दरअसल, घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार इलाके में मंगलवार शाम नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। हमले में चार जवान भी शहीद हो गए।
लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के ठीक दो दिन पहले इस नक्सली हमले ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बतादें कि छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण के चुनाव के तहत 11 अप्रैल को मतदान होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज