scriptलोकसभा चुनाव: हर व्यक्ति मतदान केंद्र तक पहुंच जाए तो बदल जाएगी देश की राजनीति | Lok Sabha CG 2019: every once person voting than will change politics | Patrika News

लोकसभा चुनाव: हर व्यक्ति मतदान केंद्र तक पहुंच जाए तो बदल जाएगी देश की राजनीति

locationरायपुरPublished: Mar 24, 2019 08:24:12 pm

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के मुद्दों पर लोगों ने अपने मुद्दे साझा करते हुए देश में मजबूत सरकार बनाने पर जोर दिया।

Lok Sabha cg 2019

लोकसभा चुनाव: हर व्यक्ति मतदान केंद्र तक पहुंच जाए तो बदल जाएगी देश की राजनीति

रायपुर. राजनीति में स्वच्छ छवि के लोगों को आगे लाने के लिए पत्रिका समूह द्वारा राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के मुद्दे और चुनाव के हर पहलुओं पर चर्चा करने के लिए रविवार को सुंदर नगर और तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव में चेंजमेकर्स, वॉलंटियर्स और सामाजिक संस्था, कार्यकर्ताओं ने पत्रिका के बैनर तले एकत्रित हुए। इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि अगर हर व्यक्ति मतदान केंद्र तक पहुंच जाए तो देश की राजनीति अपने आप ही बदल जाएगी। जाति, धर्म, प्रलोभन, स्वार्थ से ऊपर उठकर देशहित सर्वोपरि है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के मुद्दों पर लोगों ने अपने मुद्दे साझा करते हुए देश में मजबूत सरकार बनाने पर जोर दिया।
चुनाव आयोग के समक्ष होनी चाहिए प्रचार की कमान
सुंदर नगर स्थित जिंदगी ना मिलेगी दोबारा संस्था के कार्यक्रम में अध्यक्ष सुषमा तिवारी, सचिव ममता शर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्रसेना दीवान, संरक्षक सुमन कमलेश शर्मा, अजय शर्मा, प्रमुख सलाहकार सौरभ तिवारी, विधिक सलाहकार रूपाली शर्मा, रीता चंद्राकर, उपाध्यक्ष सुमन दीवान, प्रभा शर्मा, मनीषा चंद्राकर, रश्मि शर्मा, तृप्ति शर्मा, लता साहू, ईश्वर शर्मा, हितेश दीवान, आंचल तिवारी, रंजना साहू, इंद्राणी शर्मा, निधि शर्मा, पद्मिनी शर्मा, संध्या विनय तिवारी, अर्चना तिवारी, अर्चना शर्मा, सुषमा शुक्ला, नेहा कश्यप, ज्योति शुक्ला, हर्षिता दीवान आदि ने कहा कि आने वाली सरकार मजबूत होनी चाहिए, मजबूर नहीं। सांसद ऐसा हो जो छत्तीसगढ़ के लोकसभा में बेहतर प्रतिनिधित्व कर सके। चुनाव के दौरान उम्मीदवार के प्रचार अभियान की कमान राजनीतिक दलों के हाथों में न होकर चुनाव आयोग के पास होना चाहिए। ताकि हर व्यक्ति आपने पसंदीदा उम्मीदवार का स्वतंत्र प्रचार कर सके। संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलना चाहिए। ठेका मजदूरों और रेगहा किसानों के विकास के लिए कदम उठाने चाहिए। साथ ही देश मे फैले जातिवाद संबंधित समस्याओं का समाधान हो और देश मे शांति व्यवस्था लागू करने की दिशा में सकारात्मक पहल की जानी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो