scriptकांग्रेस बस्तर प्रत्याशी दीपक बैज के पास है लाखों की संपत्ति, जानिए खास बातें | Lok Sabha CG 2019: FACTS ABOUT DEEPAK BAIJ | Patrika News

कांग्रेस बस्तर प्रत्याशी दीपक बैज के पास है लाखों की संपत्ति, जानिए खास बातें

locationरायपुरPublished: Apr 02, 2019 04:08:31 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

बस्तर से संसद बन ‘उजाला’ फैलाना चाहते है दीपक

deepak baij

कांग्रेस बस्तर प्रत्याशी दीपक बैज के पास है लाखों की संपत्ति, जानिए खास बातें

चुनावी समीकरण में फिर से फिट बैठे दीपक बैज
रायपुर. चुनावी बिगुल बजते ही समूचे देश में हलचल मच गया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर से कांग्रेस की तरफ से दीपक बैज एवं भाजपा के तरफ से बैदूराम कश्यप को लोकसभा प्रत्यासी घोषित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वाले इस सीट में लड़ाई बराबर की होने की आशंका है। बैज लगातार २ बार विधायक भी रह चुके है ,जनता उनके कार्य और सम्बन्ध से भलीभांति वाकिब है। 2013 के तुलना में इस बार विधानसभा चुनाव में 17000 वोटो से बैज ने परचम लहराया है।लोगो का कहना है अभी भी कुपोषण ,पानी और सड़क जैसी समस्या नहीं सुलझ पायी है .गैरतलब है की शहरो के अपेक्षा ग्रामीण में चुनावी वएजेंडा अलग होते है देखना होगा बैज से जनता कितनी खुश है ?

जाने दीपक बैज के बारे में कुछ बातें
1. सन 2013 से 2018 विधायक रहे।
2. 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की।
3. कवासी लखमा के जानेजाते है खास।
4. स्नाकोत्तर तक शिक्षा
5. ₹ 4,800,138 चल संपत्ति
एवं ₹ 300,000 की अचल संपत्ति के है मालिक .

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो