रायपुर

कांग्रेस बस्तर प्रत्याशी दीपक बैज के पास है लाखों की संपत्ति, जानिए खास बातें

बस्तर से संसद बन ‘उजाला’ फैलाना चाहते है दीपक

रायपुरApr 02, 2019 / 04:08 pm

Deepak Sahu

कांग्रेस बस्तर प्रत्याशी दीपक बैज के पास है लाखों की संपत्ति, जानिए खास बातें

चुनावी समीकरण में फिर से फिट बैठे दीपक बैज
रायपुर. चुनावी बिगुल बजते ही समूचे देश में हलचल मच गया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर से कांग्रेस की तरफ से दीपक बैज एवं भाजपा के तरफ से बैदूराम कश्यप को लोकसभा प्रत्यासी घोषित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वाले इस सीट में लड़ाई बराबर की होने की आशंका है। बैज लगातार २ बार विधायक भी रह चुके है ,जनता उनके कार्य और सम्बन्ध से भलीभांति वाकिब है। 2013 के तुलना में इस बार विधानसभा चुनाव में 17000 वोटो से बैज ने परचम लहराया है।लोगो का कहना है अभी भी कुपोषण ,पानी और सड़क जैसी समस्या नहीं सुलझ पायी है .गैरतलब है की शहरो के अपेक्षा ग्रामीण में चुनावी वएजेंडा अलग होते है देखना होगा बैज से जनता कितनी खुश है ?

जाने दीपक बैज के बारे में कुछ बातें
1. सन 2013 से 2018 विधायक रहे।
2. 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की।
3. कवासी लखमा के जानेजाते है खास।
4. स्नाकोत्तर तक शिक्षा
5. ₹ 4,800,138 चल संपत्ति
एवं ₹ 300,000 की अचल संपत्ति के है मालिक .

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.