रायपुर

लोकसभा चुनाव: जनता की मांगों को प्राथमिकता देने वाला हो भविष्य का नेता

गुढिय़ारी, जनता कॉलोनी स्थित मां कर्मा विद्यालय में साहू समाज के दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी बात रखी।

रायपुरMar 23, 2019 / 07:41 pm

चंदू निर्मलकर

लोकसभा चुनाव: जनता की मांगों को प्राथमिकता देने वाला हो भविष्य का नेता

रायपुर. राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर हर जगह चर्चा का माहौल है। इसमें पत्रिका का मुद्दा क्या है, चर्चा के अंतर्गत शनिवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के गुढिय़ारी, जनता कॉलोनी स्थित मां कर्मा विद्यालय में साहू समाज के दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी बात रखी।
जिसमें उन्होंने शहर और सरकार के मुद्दों पर बात की। वरिष्ठजनों का कहना है कि सरकार कोई भी हो, लेकिन वह जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए विकास को महत्व देने वाला होना चाहिए। लोगों ने कहा कि साहू समाज एक ऐसा समाज है जो लगातार सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए कई कुप्रथाओं पर लगातार अंकुश लगाने का कार्य करते आ रहा है।

शहर से रोकना होगा युवाओं का पलायन

गुढिय़ारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. जीवनलाल साहू, रायपुर शहर जिला साहू समाज की सभापति किरण साहू, कार्यालय सचिव भुवनेश्वर साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका किरण साहू, गुढिय़ारी परिक्षेत्र की उपाध्यक्ष पुष्पा साहू, बल्लाराम साहू, कोषाध्यक्ष रामजीलाल साहू, दुलेश साहू ने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या युवाओं का पलायन है।
हम ऐसे उम्मीदवार को वोट देंगे जो रोजगार की तलाश में परिवार और शहर को छोड़कर पलायन करने से रोके। उन्हे योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध करा सके। हमारा नेता इमानदार और कर्मठ होना चाहिए, जो सभी वर्ग के लोगों की सुनता हो। लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि आम जनता की भावनाओं और आवश्यकताओं को पूरा करते हुए सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप में पूरी करने में दक्षता रखता हो।
अक्सर देखा जाता है कि सरकार बनने के बाद मध्यम वर्ग के लोगों की पूछपरख नहीं होती। जिसके कारण जनता चेहरा देखकर वोट देती है। इस बार ऐसी सरकार बने जो सभी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। हमारी सरकार देश हित में कार्य करने वाली होना चाहिए।
इससे दूरगामी योजना एवं देश के लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार कोई भी हो, लेकिन भविष्य का प्रधानमंत्री और लोकसभा सदस्य सही नियम, सही विचार एवं सही नीति बनाकर चलने वाला होना चाहिए। ताकि शहर का विकास हो सके।

नई योजनाओं के साथ पुरानी योजनाओं का मिले लाभ

शहर जिला साहू समाज के कोषाध्यक्ष महावीर साहू, वार्ड 10 के अध्यक्ष बलराम साहू, वार्ड 2 के अध्यक्ष सोहन साहू, वार्ड 9 की महिला अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, वार्ड 11 की अध्यक्ष पुष्पा साहू, वार्ड 10 की अध्यक्ष शारदा साहू, नंद कुमार साहू, परसराम साहू, कुंभ साहू ने कहा कि नई सरकार अपनी नई योजनाएं लाती है और पुरानी योजनाओं को समाप्त कर देती है। इससे जनता को नई योजनाओं का लाभ तो मिलता है, लेकिन जनसरोकार से जुड़े कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
नई सरकार अपनी नई योजनाओं के साथ पूर्व की योजनाओं पर भी कार्य करे। इस पर लगने वाली निधि का दुरूपयोग न होते हुए उनका उद्देश्य पूरा करे। सरकार ऐसी होना चाहिए जो शहर विकास के साथ आम जनता का ध्यान रख सके। इसलिए हमारा प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो देश और राष्ट्रहित में कार्य करे। गांवों में आज भी सड़क संपर्क का अभाव है।
सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। इसलिए हमारी अपेक्षा है कि इस बार की सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ देश की सुरक्षा में अहम फैसले कर सके। वार्डों में सफाई की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए, स्कूल की संख्या बढ़ रही है, लेकिन शिक्षा का स्तर ठीक नहीं है। इस बार हम ऐसा नेता चुनेंगे जो शिक्षा और सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। शहर में बेराजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है।

Home / Raipur / लोकसभा चुनाव: जनता की मांगों को प्राथमिकता देने वाला हो भविष्य का नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.