रायपुर

लोकसभा चुनाव Live: वोट डालने के बाद उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने किया जीत का दावा

वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रमोद ने जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में भूपेश सरकार के काम और शहर में मेरे काम के बदौलत रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को जीत मिलेगी।

रायपुरApr 23, 2019 / 09:51 am

चंदू निर्मलकर

लोकसभा चुनाव Live: वोट डालने के बाद उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने किया जीत का दावा

रायपुर. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार और नगर निगम महापौर प्रमोद दुबे ने सुबह-सुबह वोट डाला। प्रमोद दुबे अपने पत्नी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान किया। वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रमोद ने जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में भूपेश सरकार के काम और शहर में मेरे काम के बदौलत रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को जीत मिलेगी।
 

वोटिंग से पहले हनुमान मंदिर में की पूजा
कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार प्रमोद दुबे मतदान करने से पहले ब्राम्हण पारा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी ने भी पूजा-अर्चना की। इसके बाद दोनों आनंद सामाज वाचनालय मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में मतदान करने पहुंचे। जहां दोनों ने मतदान करने की प्रक्रिया निभाते हुए वोट डाला।

रायपुर लोकसभा सीट में 10 लाख 38 हजार से अधिक मतदाता
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में दस लाख 38 हजार 886 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 859 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख एक हजार 846, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 94 हजार 705, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 99 हजार 613, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 17 हजार 382, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 276, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 30 हजार 276, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 851 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 78 हैं। यहां थर्डजेंडर के 297 और 16 हजार 931 दिव्यांग मतदाता हैं।

Home / Raipur / लोकसभा चुनाव Live: वोट डालने के बाद उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने किया जीत का दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.