scriptवोटरों से बदसलूकी, मतदाता पर्ची रहने के बाद भी नहीं डालने दिया जा रहा वोट | Lok Sabha CG 2019: Live Voting is not allowed of voters in raipur | Patrika News

वोटरों से बदसलूकी, मतदाता पर्ची रहने के बाद भी नहीं डालने दिया जा रहा वोट

locationरायपुरPublished: Apr 23, 2019 10:27:56 am

खबरों के अनुसार यहां वोटर आईडी कार्ड के साथ-साथ पेन कार्ड दिखाने के बाद भी मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से वोटरों में नराजगी है।

CG News

वोटरों से बदसलूकी, मतदाता पर्ची रहने के बाद भी नहीं डालने दिया जा रहा वोट

रायपुर. राजधानी के बूथ क्रमांक 74 में मतदाताओं के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार यहां वोटर आईडी कार्ड के साथ-साथ पेन कार्ड दिखाने के बाद भी मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से वोटरों में नराजगी है। इस मामले की सूचना के बाद मौके पर मतदान अधिकारी पहुंचे है।

वोट देने के लिए ये ले जाना जरूरी

मतदाता परिचय पत्र (ईपिक), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र और राज्य शासन तथा शासकीय संस्थानों द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र , बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सासंद,विधायकों को जारी फोटो पहचान पत्र तथा रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड ।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो