scriptचुनाव 2019: तीन लोकसभा सीटों के लिए आज से शुरू होगा नामांकन | Lok Sabha CG 2019: Nomination will start from today for three seats | Patrika News

चुनाव 2019: तीन लोकसभा सीटों के लिए आज से शुरू होगा नामांकन

locationरायपुरPublished: Mar 18, 2019 08:05:38 pm

हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज व एक अन्य ने नामांकन पत्र जरूर लिया है।

CG News

चुनाव 2019: तीन लोकसभा सीटों के लिए आज से शुरू होगा नामांकन

रायपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 19 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 18 अप्रैल को मतदान होगा। इधर, पहले चरण के पहले दिन बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज व एक अन्य ने नामांकन पत्र जरूर लिया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि, दूसरे चरण के लिए प्रत्याशी 26 मार्च तक अपना नामांकन पत्र शासकीय अवकाश को छोड़कर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक दाखि कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी। नाम वापसी के लिए 29 मार्च तक का समय होगा। दूसरे चरण के 3 लोकसभा क्षेत्रों के 48 लाख 95 हजार 719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
कुल मतदाताओं में 24 लाख 63 हज़ार 102 महिलाएं और 24 लाख 32 हज़ार 554 पुरुष और 63 तृतीय ***** के मतदाता हैं। इन तीनों लोकसभा सीटों के लिए कुल 6484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। लोकसभा निर्वाचन के तहत प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। इस चरण में छत्तीससगढ़ के शेष बचे सभी सात सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगगढ़, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो