scriptLive Update: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 27.29 प्रतिशत मतदान, वोटरों में जबरदस्त उत्साह | Lok Sabha CG 2019: Phase 3 CG 7 constituency voting polling percentage | Patrika News

Live Update: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 27.29 प्रतिशत मतदान, वोटरों में जबरदस्त उत्साह

locationरायपुरPublished: Apr 23, 2019 12:46:33 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.29 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा।

lok sabha election 2019

Live Update: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 27.29 प्रतिशत मतदान, वोटरों में जबरदस्त उत्साह

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.29 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, बिलासपुर में 25 प्रतिशत, कोरबा में 23.25 प्रतिशत, जांजगीर चाम्पा में 22.94 प्रतिशत, रायपुर में 25.97 प्रतिशत, दुर्ग में 27.50 प्रतिशत, रायगढ़ में 30.31 प्रतिशत, सरगुजा में 30.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
सरगुजा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बलरामपुर के पचपेड़ी में आईईडी ब्लास्ट हुआ। खबरों के अनुसार नक्सलियों ने यह आईईडी ब्लास्ट किया है। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राजनीतिक दिग्गजों ने अपने – अपने मतदान केन्द्रों में वोट डाला। मुख्यमंत्री भूपेश ने दुर्ग लोकसभा सीट के कुरूदडीह गांव में मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया।

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी समेत पूरा परिवार मौजूद था। सीएम भूपेश ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर जीत का दावा किया।
वहीं, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर के साथ ही कई जगहों पर ईवीएम में खराबी आने के कारण आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ।

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के तहत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा में मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
सात लोकसभा क्षेत्रों के कुल 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं, कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

चुनाव के दौरान कही कोई अनहोनी न हो इसके लिए 80 हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसके बाद 23 मई को पता चल जाएगा कि किसकी किस्मत पर ताला लगा और किसकी किस्मत खुल गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो