scriptवोटिंग के बीच भाजपा पहुंची निर्वाचन आयोग, कांग्रेस प्रवक्ता पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप | Lok Sabha Poll live update BJP complain to EC about Congress spokesman | Patrika News

वोटिंग के बीच भाजपा पहुंची निर्वाचन आयोग, कांग्रेस प्रवक्ता पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

locationरायपुरPublished: Apr 23, 2019 06:29:43 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में जारी मतदान के बीच भाजपा का प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की शिकायत की। भाजपा ने कांग्रेस प्रवक्ता पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है।

lok sabha election 2019

वोटिंग के बीच भाजपा पहुंची निर्वाचन आयोग, कांग्रेस प्रवक्ता पर लगाया आचार संहिता का आरोप

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत सात सीटों के लिए मंगलवार को जारी मतदान के बीच भाजपा का प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की शिकायत की। भाजपा ने कांग्रेस प्रवक्ता पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है।
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेता सुशील शुक्ला ने मतदान की तस्वीर फेसबुक में पोस्ट कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। भाजपा की शिकायत पर सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से रायपुर, कोरबा, बिलासपुर और सरगुजा के जिला निर्वाचन अधिकारियों की शिकायत की। उन्होंने कहा, इन इलाकों में मतदाता पर्चियों को वितरण नहीं हुआ।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों पर प्रदेश सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, इन में जानबूझकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित नहीं की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा, चुनाव पदाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो