
रायपुर. राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में सिक्युरिटी गार्ड की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीएसयूपी कॉलोनी सरोना में रहने वाले विनयशंकर शुक्ला की उसकी पत्नी कंचन शुक्ला ने अपने पुरुष मित्र हरिओम कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कंचन को रींवा से गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में कंचन ने खुलासा किया था कि उसने हरिओम के साथ मिलकर अपने पति विनयशंकर की हत्या की थी। इसके बाद से पुलिस हरिओम की तलाश में थी। हत्या करने के बाद से हरिओम फरार था। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में सिक्युरिटी गार्ड की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर की थी। साजिश के तहत मध्यप्रदेश के रीवा से अपने पुरुष मित्र के साथ रायपुर पहुंची। और अपने पति की हत्या करके वापस चली गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का पुरुष साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। मामला अवैध संबंध से जुड़ा है।
Published on:
13 Dec 2020 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
