रायपुर

बड़ी राहत: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट, अभी जानिए नया दाम

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं

रायपुरApr 03, 2018 / 07:05 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर . पेट्रोल और डीजल सहित सीएनजी की कीमतें तो आम आदमी का बजट खराब कर रहे हैं लेकिन सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत दी है। सरकार ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तो भारी कटौती की है साथ में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं। अभी जानिए नया दाम..
Read More News: भूलकर भी डायल न करें जीरो, वरना कभी नहीं मिलेगा LPG गैस सब्सिडी

इस वजह से सस्सा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। सिलेंडर की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल की के मुताबिक देश की दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम अब 493.09 रुपए से घटकर 491.35 रुपए व बिना सब्सिडी वाला 689 रुपए से घटकर 653.50 रुपए हो गया है। इसके अलावा 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी 54 रुपये सस्ता हो गया है। साथ ही 5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर भी 15 रुपए की कटौती की गई है। ये सभी नई कीमतें 1 अप्रेल 2018 से लागू हो गई हैं।

Read More News: 2000 रुपए के नोट का रंगीन फोटोकॉपी कर युवक ने खरीदी ली शराब, जब हुआ खुलासा तो…

दामों में कटौती के बाद महानगरों में इस रेट पर मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
एलपीजी गैस के दामों में कटौती के बाद छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं को सिलेंडर अब 494.50 की जगह 458.50 रुपए देना पड़ेगा। दिल्ली में सिलेंडर अब 653 .50 रुपये का पड़ेगा। कटौती से पहले दिल्ली में एलपीजी की कीमत 689 रुपए थी। कोलकाता में सिलेंडर अब 676 रुपये का पड़ेगा, पहले इसके लिए कोलकाता वासियों को 711.50 रुपये चुकाने पड़ते थे। वहीं मुंबई में एलपीजी की नए कीमते लागू होने के बाद लोगों को 625 रुपए चुकाने होंगे। पहले लोग को गैस सिलेंडर के लिए 661 रुपए देने होते थे। वहीं चैन्नई में अब 699.50 रुपए की जगह 663.50 पैसे चुकाने होंगे।

Read More News: Breaking ! बस में सवार होकर ड्यूटी से लौट रहे थे जवान, अचानक हुआ भीषण हादसा, फिर…

Home / Raipur / बड़ी राहत: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट, अभी जानिए नया दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.