scriptएलटीटी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में चार दिन | LTT-Howrah Pooja Special train now four days a week | Patrika News

एलटीटी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में चार दिन

locationरायपुरPublished: Mar 18, 2021 01:33:02 am

Submitted by:

bhemendra yadav

नई सुविधा एलटीटी स्टेशन से 2 अप्रैल से यात्रियों को मिलेगी।

01_1.jpg

रायपुर. सप्ताह में दो दिन चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन अब चार दिन चलेगी। इससे वेटिंग वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। नई सुविधा एलटीटी स्टेशन से 2 अप्रैल से यात्रियों को मिलेगी। बुधवार और गुरुवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। हावड़ा से यह ट्रेन 4 अप्रैल से सप्ताह में चार दिन चलेगी। इसी तरह तिरुनेल्वेली-बिलासपुर सुपरफास्ट ट्रेन अब 29 जून तक चलेगी।
पोरबंदर-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से
इसके अलावा पोरबंदर-सांतरागांछी स्पेशल ट्रेन भी कोरोनाकाल के 11 महीने बाद 16 अप्रैल से हर शुक्रवार को पोरबंदर से चलेगी और सांतरागाछी से 18 अप्रैल से हर रविवार को सप्ताह में एक दिन है। इस साप्ताहिक ट्रेन में 5 एसी थर्ड, 1 एसी टू, 10 स्लीपर और 4 सामान्य कोच रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो