scriptफोटो स्टोरीः चैत्र नवरात्रि के लिए सज गए माता के दरबार |Maa Temple is ready For Chaitra Navratri | Patrika News
रायपुर

फोटो स्टोरीः चैत्र नवरात्रि के लिए सज गए माता के दरबार

6 Photos
Published: March 22, 2023 12:24:20 am
6/6

दंतेश्वरी शक्तिपीठ में 5 हजार ज्योति कलश स्थापना की तैयारी

मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ दंतेवाड़ा में चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरूआत 22 मार्च बुधवार को होगी। पहले दिन घट स्थापना की जाएगी। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्ज्वलित लगभग 5000 ज्योति कलश भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए ज्योति कलश भवन, सत्संग भवन में कलश सजाए गए हैं। दंतेश्वरी शक्तिपीठ की कीर्ति इतनी ज्यादा है कि कनाडा, केलीफोर्निया, मेलबर्न समेत विदेशों में निवासरत एनआरआई भक्त भी यहां ज्योति कलश स्थापित करवाते हैं। राष्ट्रपति रहते रामनाथ कोविंद भी यहां आकर देवी के दर्शन कर चुके हैं। इस बार भी पर्व पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए टेम्पल कमेटी ने तैयारी की है। साथ ही पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

अगली गैलरी
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की 50 हजार की आबादी को बिजली समस्या से मिलेगी राहत
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.