scriptmahadev book app mastermind has pakistaan connection | महादेव एप: पाकिस्तान से जुड़े हैं सरगना के तार, देशभर में फैला है सटोरियों का नेटवर्क | Patrika News

महादेव एप: पाकिस्तान से जुड़े हैं सरगना के तार, देशभर में फैला है सटोरियों का नेटवर्क

locationरायपुरPublished: Sep 26, 2022 04:51:18 pm

Submitted by:

Mansee Sahu

महादेव एप सट्टे की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने कई आरोपियों को इस मामले में गिफ्तार किया है। इस मामले में एक चौंका देने वाली बात और सामने आ रही है वह ये की आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।

app.jpg

रोड सेफ्ट वर्ल्ड सीरिज से पहले सटोरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। रायपुर पुलिस के अधिकारी मुखबिरों की सूचना पर रायपुर से लेकर दुर्ग-भिलाई तक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस के इस एक्शन को देखकर रायपुर के अलावा दूसरे जिलों में क्रिकेट सट्टा का खिलाने वाले बड़े बुकियों ने प्रदेश को छोड़ दिया है। जिले और प्रदेश के बड़े बुकी भोपाल, मुंबई, दिल्ली, ओडिशा के अलावा दुबई में शरण ली है। आरोपी इन ठिकानों ने बैठकर कर्मचारियों के भरोसे पूरे कारोबार का संचालन कर रहे हैं। पुलिस अफसरों का दावा है कि दुबई से लौटे सट्टेबाज गिरफ्तारी के डर से मुंबई, दिल्ली में होटलों, रिश्तेदारों, दोस्तों के घर पर छिपे हुए हैं। पुलिस की जांच में मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर के पाकिस्तानियों से तार जुड़े निकले हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.