scriptस्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS हुए इधर-उधर | Major bureaucratic reshuffle 11 IAS officers transferred in CG | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS हुए इधर-उधर

locationरायपुरPublished: Aug 14, 2019 05:39:59 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Major bureaucratic reshuffle: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भूपेश सरकार (Bhupesh Govt) ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (IAS transfer) किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं 2007 की आईएएस अफसर शम्मी आबिदी को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इससे पहले आईएएस अफसर मोहम्मद कैसर अबदुलहक के पास छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार था।

प्रशासनिक अफसरों के तबादले की ये है डिटेल
शम्मी आबिदी- प्रबंध संचालक, मार्कफेड
हिमशिखर गुप्ता- संचालक, प्रशासक अकादमी
भीम सिंह- आयुक्त, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल
महादेव कांवरे- संयुक्त सचिव, खनिज विभाग
शारदा वर्मा- आयुक्त, उच्च शिक्षा एवं मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
विपिन मांझी- प्रबंध संचालक, अंत्यावसायी वित्त विकास निगम
भोसकर विलास संदिपान- उपसचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग
इफ्फत आरा- प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल
सुधाकर खलखो- प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड
राजेंद्र कुमार कटारा- अपर कलेक्टर, रायगढ़
अमृत विकास तोपनो- महाप्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो