scriptMajor reshuffle in police: DM Awasthi new ECB-EOW chief, Intelligence | पुलिस में बड़ा फेरबदल : डीएम अवस्थी नए ईसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ, इंटेलीजेंस अजय यादव को, रायपुर रेंज को दो आईजी में बांटा गया | Patrika News

पुलिस में बड़ा फेरबदल : डीएम अवस्थी नए ईसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ, इंटेलीजेंस अजय यादव को, रायपुर रेंज को दो आईजी में बांटा गया

locationरायपुरPublished: Nov 19, 2022 12:47:38 pm

Submitted by:

Shiv Singh

जारी आदेश के मुताबिक रायपुर रेंज में पहली बार दो आईजी की तैनाती की गई है। सरगुजा रेंज के आईजी अजय कुमार यादव को आईजी इंटेलीजेंस के साथ-साथ केवल रायपुर जिले का आईजी बनाया गया है।

पुलिस में बड़ा फेरबदल : डीएम अवस्थी नए ईसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ, इंटेलीजेंस अजय यादव को, रायपुर रेंज को दो आईजी में बांटा बांटा
रायपुर. Chhattisgarh Police news सरकार ने देर रात सात आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें कई अफसरों का कद बढ़ा है। इसमें डी.एम. अवस्थी को ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो का मुखिया बनाया गया है। वर्तमान में वे पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ हैं। वहीं लंबे समय आईजी इंटेलिजेंस रहे डॉ. आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज का आईजी बनाया है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रतन लाल डांगी बिलासपुर रेंज आईजी को पुलिस अकादमी चंदखुरी का निदेशक बनाया गया है। वहीं दुर्ग आईजी व रायपुर के प्रभारी आईजी बद्री नारायण मीणा को बिलासपुर रेंज का आईजी बनाकर भेजा गया है। राजनांदगांव रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग अब सरगुजा रेंज के प्रभारी होंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.