scriptस्वतंत्रता दिवस से पहले नगर निगम में बड़ा फेरबदल, यहां देखें पूरी डिटेल | Major reshuffle in Raipur Nagar Nigam Chhattisgarh | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस से पहले नगर निगम में बड़ा फेरबदल, यहां देखें पूरी डिटेल

locationरायपुरPublished: Aug 15, 2018 01:51:40 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले नगर निगम प्रशासन ने अपने अधिकारियों के प्रशासनिक कार्यों के प्रभार में फेरबदल किया है।

Raipur Nagar Nigam

स्वतंत्रता दिवस से पहले नगर निगम में बड़ा फेरबदल, यहां देखें पूरी डिटेल

रायपुर. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले नगर निगम प्रशासन ने अपने अधिकारियों के प्रशासनिक कार्यों के प्रभार में फेरबदल किया है। निगम आयुक्त ने जोन आठ कमिश्नर विनय मिश्रा को हटाकर उनकी जगह जोन आठ के कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता को जोन कमिश्नर बनाया है। यहां देखें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस: 20 की उम्र में गांधी जी ने दी थी जिम्मेदारी, अंग्रेज डिगा नहीं पाए, आजादी की पहली सूरज देखने वाले सेनानी गिरधारीदास

राकेश गुप्ता को अधीक्षण अभियंता के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर उनकी जगह बीआर अग्रवाल को अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जोन 8 कमिश्नर विनय कुमार मिश्रा को उपायुक्त सामान्य प्रशासन, मोटर कर्मशाला बनाए गए हैं। आयुक्त ने उपायुक्त सामान्य प्रशासन के प्रभार से जोन 2 कमिश्नर केडी चंद्राकर को मुक्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस: अंग्रेजों की CID तलाशती रही पर्चे, मैं बनियान में लपेटकर पैरावट में छुपा आया, संस्मरण क्रांतिकारी हीरालाल की जुबानी

कार्यपालन अभियंता बीआर अग्रवाल को स्मार्ट सिटी नोडल अधिकारी हाउसिंग फॉर आल सहित वर्तमान मूल दायित्व सहित नगर निगम में प्रभारी अधीक्षण अभियंता का प्रशासनिक दायित्व दिया गया है। जोन 3 के प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसएल पटेल को जोन 6 में सहायक अभियंता का कार्य दायित्व दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 45 साल पहले आजादी के दिन इस मुस्लिम परिवार ने कराया था शिव मंदिर का निर्माण, ऐसे बनी मिसाल

जोन 3 के सहायक अभियंता सुशील मोडेस्टस को जोन 3 के प्रभारी कार्यपालन अभियंता का प्रभार सौंपा गया है। जोन 6 सहायक अभियंता निशीकांत वर्मा निगम मुख्यालय में संपदा अधिकारी बनाए गए है। विद्युत एवं मोटर कर्मशाला से प्रभारी सहायक अभियंता संदीप शर्मा को मुक्त करते हुए जोन 8 के प्रभारी सहायक अभियंता का प्रभार दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो