रायपुर

घर में इन मसालों को मिलाकर बनाएं मैगी मसाला

आज हम आपको मैगी मसाला बनाने की रेसिपी घर पर बनाना सिखा रहे हैं

रायपुरJun 16, 2021 / 07:47 pm

lalit sahu

घर में इन मसालों को मिलाकर बनाएं मैगी मसाला

मैगी मसाला डालने से नूडल्स ही टेस्टी नहीं बनते बल्कि इसे सब्जी में डालने से हर सब्जी टेस्टी बनती है। आज हम आपको मैगी मसाला बनाने की रेसिपी घर पर बनाना सिखा रहे हैं। इस मसाले को आप 6-7 महीने से भी ज्यादा समय तक बिना इस्तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री
3 बड़ा चम्मच प्याज का पाउडर
3 बड़ा चम्मच लहसुन का पाउडर
ढाई बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
10 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर
2 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
डेढ़ चम्मच सोंठ पाउडर
3 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स
1 बड़ा चम्मच हल्दी
2 बड़ा चम्मच जीरा
३ बड़ा चम्मच काली मिर्च
1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
3-4 साबुत लाल मिर्च
2 बड़ा चम्मच साबुत धनिया
2 तेजपत्ता
स्वादानुसार नमक
एक पैन
मिक्सर ग्राइंडर
छलनी

ऐसे बनाएं
सबसे पहले जीरा, मेथी दाना, तेजपत्ता, धनिया, साबुत मिर्च, काली मिर्च, 2 घंटे तक धूप में रख दें। ऐसा करने से इनकी नमी खत्म हो जाएगी। तय समय बाद मीडियम आंच में एक पैन गरम होने के लिए रखें। जब पैन गरम हो जाए तो इसमें सभी साबुत मसाले डालकर 4-5 मिनट तक आंच धीमी करके भून लें। फिर इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें। जब साबुत मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें बारीक पीस लें। इस मसाले में प्याज, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर फिर से बारीक पीस लें। अगर मिक्स में पीस रही हैं, तो इसे 25 सेकेंड से ज्यादा न चलाएं। इस मसाले को छलनी से छान लें। मैगी मसाला तैयार है।

Home / Raipur / घर में इन मसालों को मिलाकर बनाएं मैगी मसाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.