scriptवीकेंड पर बनाएं आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की | Make potato corn flakes on weekends | Patrika News

वीकेंड पर बनाएं आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की

locationरायपुरPublished: Apr 02, 2021 08:22:23 pm

Submitted by:

lalit sahu

खाने वाला हर कोई कहेगा ‘Give Me More’

वीकेंड पर बनाएं आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की

वीकेंड पर बनाएं आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की

वींकेड पर घर आए मेहमानों के लिए अगर आप कुछ खास और जल्दी बनने वाले नाश्ते की रेसिपी ढ़ूंढ़ रहे हैं तो ट्राई करें आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की। यह नाश्ता खाने में टेस्टी तो है ही साथ में कुछ ही समय में बनकर भी तैयार हो जाता है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है यह टेस्टी टिक्की।

आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की बनाने के लिए सामग्री-
उबले और मैश किए हुए आलू -4
कॉर्न फ्लेक्स-1 कप
कॉर्न फ्लोर-1 चम्मच
बारीक कटी हरी मिर्च -1-2
गरम मसाला-1 चम्मच
बारीक कटी धनिया -1 /2 कप
नमक- स्वादानुसार
चाट मसाला- 1-2 चम्मच

आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की बनाने की विधि
आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में उबले हुए आलू डालकर उसमें कॉर्नफ्लेक्स मिलाएं। आलू को अच्छी तरह से मैश करके उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस तैयार पेस्ट में सभी मसालों के साथ स्वादानुसार नमक मिलाएं। आलू और कॉर्न फ्लेक्स के पेस्ट को टिक्की का आकर देते हुए उसकी टिक्कियां तैयार कर लें। इसी तरह सारे मिश्रण की टिक्की तैयार करके उन्हें कॉर्न फ्लोर से कोट करें। अब एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करके इसमें टिक्की डालकर उन्हें धीमी आंच पर सेकें। आपकी आलू कॉर्न फ्लेक्स टिक्की बनकर तैयार है, इसे चटनी के साथ सर्व करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो