तीसरी लहर में कुपोषित बच्चों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती, इन बातों का रखें ध्यान
रायपुरPublished: Jul 18, 2021 06:40:04 pm
Fear of Third wave of Corona: छत्तीसगढ़ में कुपोषित बच्चों की संख्या जरूर कम हो रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए इन बच्चों में असर अधिक पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कुपोषित बच्चों की संख्या जरूर कम हो रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए इन बच्चों में असर अधिक पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो हजारों बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। कोरोना की तीसरी लहर में इन पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी होगा, क्योंकि वैज्ञानिक तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका जता चुके हैं।