scriptmandal bhima jatra me hjaro gramin huye shamil | अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की गई भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 65 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल | Patrika News

अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की गई भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 65 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल

locationरायपुरPublished: Jul 26, 2023 03:47:36 pm

Submitted by:

Gulal Verma

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में रविवार को बारिश की कामना व क्षेत्र में सुख ,समृद्धि, खुशहाली के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजापडा़व क्षेत्र के 65 ग्राम, पारा, टोला से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की गई भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 65 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल
अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की गई भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 65 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में रविवार को बारिश की कामना व क्षेत्र में सुख ,समृद्धि, खुशहाली के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजापडा़व क्षेत्र के 65 ग्राम, पारा, टोला से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। उन्होंने अपने-अपने ग्रामों से मंडल भीमा को मनाने के लिए आदिवासी परंपरा के अनुसार भोग प्रसादी लाए हुए थे। उसे अर्पण करते हुए हर्षोल्लास के साथ प्रसाद पान करते हुए मंडल भीमा को मनाया गया।
इस दौरान मंडल भीमा की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्रभर के देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया। उनसे क्षेत्रभर के लोगों ने प्रार्थना करते हुए इस वर्ष भी अकाल से क्षेत्रवासियों को मुक्ति मिले, धन-धान्य से ग्रामीणजन समृद्ध रहते हुए सदैव देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना में समर्पित रहे। ऐसी प्रार्थना करते हुए अच्छी बारिश की मांग देवी-देवताओं से की गई।
ज्ञात हो कि राजापडा़व क्षेत्र के परंपरानुसार 65 ग्राम पारा टोला के हजारों आदिवासियों द्वारा प्रकृति के साथ तालमेल बनाते हुए क्षेत्र की सुख, शांति के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। मान्यता के अनुसार जात्रा होने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती ह,ै जिसके लिए क्षेत्रभर के झांकर, पुजारी, पटेल, सिरहा, गुनिया द्वारा देवी-देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से बारह पाली के माटी झांकर लखनू राम नेताम, वरिष्ठ मुखिया मयाराम नेताम, दीनाचंद मरकाम, सगरु राम व 8 ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीण मुखिया विशेष रूप से शामिल रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.