scriptमानसून की विदाई: जाते-जाते आज हो सकती है बारिश | mansoon return on chhattisgarh | Patrika News

मानसून की विदाई: जाते-जाते आज हो सकती है बारिश

locationरायपुरPublished: Oct 11, 2019 08:14:38 pm

Submitted by:

santram sahu

– दो तीन दिन में छत्तीसगढ़ से विदा हो जाएगा मानसून –
प्रदेश में एक जून से ३० सितंबर के बीच सामान्य से १० फीसदी अधिक बारिश।
– रायपुर में ५ फीसदी कम, फिर भी सामान्य ।

Weather Forecast

Weather Forecast

सिटी रिपोर्टर, रायपुर.

चार महीने तक छत्तीसगढ़ में कहीं सामान्य से अधिक, तो किसे जिले में सामान्य से कम बरसने के बाद अब मानसून की विदाई शुरू हो गई है। फिलहाल पश्चिमी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से से मानसून वापस हो गया है। दो-तीन दिन में पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस साल रैनी सीजन में सामान्य से १० फीसदी अधिक बारिश हुई है। प्रदेश में सामान्य बारिश ११४२.१ बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस साल यह बढ़कर १२५५.७ मिमी बारिश हुई है। इसी तरह रायपुर जिले में सामान्य से ५ फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि यह सामान्य बारिश की श्रेणी में आता है। रायपुर जिले में एक जून से ३० सितंबर तक १००३.५ मिमी बारिश हुई है, जबकि १०५१.५ मिमी बारिश होनी चाहिए थी।बीजापुर में रिकार्ड बारिश, सामानय से ६८ फीसदी अधिकप्रदेश में सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में सामान्य से ६८ फीसदी अधिक बारिश हुई है। इस जिले में एक जून से ३० सितंबर तक २२२९.१ मिमी बारिश हुई है, जबकि औसत बारिश १३२३.४ मिमी होनी चाहिए थी। इसी तरह प्रदेश के पांच जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा में सामाय से अधिक बारिश हुई है।
तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज

इसके अलावा प्रदेश के तीन जिले एेसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। ये जिले सरगुजा, मुंगेली, जशपुर हैं। जबकि बाकी जिलों में सामान्य बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में सामान्य बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। दो-तीन दिन में पूरे प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मानसून वापसी के दौरान छिटपुट बारिश होगी। आगामी दो दिनों तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर इसी तरह का मौसम रहेगा। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को आकाश मुख्यत: साफ रहेगा। दोपहर या शाम को गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो