scriptभीषण गर्मी का असर, लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित, जानिए अभी | Many express train affected from heat weather | Patrika News

भीषण गर्मी का असर, लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित, जानिए अभी

locationरायपुरPublished: May 24, 2019 07:39:05 pm

शुक्रवार को हावड़ा से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई।

CG News

भीषण गर्मी का असर, लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित, जानिए अभी

रायपुर. इस भीषण गर्मी (Heat Weather) में लू के थपेड़ों की मार सहते हुए हजारों यात्री हर दिन उन ट्रेनों (Train) से हलाकान है, जो गाडिय़ों एक-दो नहीं, बल्कि नौ घंटे तक देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को हावड़ा से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से नौ घंटे तक देरी से चली। ऐसे में बच्चों और परिवार के साथ स्लीपर और जनरल कोच में पसीना-पसीना होना पड़ा।
रायपुर जंक्शन (Raipur Railway Station) होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की गई ट्रेनों का परिचालन लेटलतीफी का शिकार होकर रह गया है। इसका सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ रहा है। दोपहर के समय मुश्किल ओर बढ़ जाती हैं, जब यात्रियों को एक घूट ठंडा पानी के लिए तरसना पड़ता है।
ऊपर से लू के थपेड़ों को भी सहना पड़ता है। रायपुर परिचालन विभाग के अनुसार दानापुर एक्सप्रेस 2 घंटे (Danapur Express), सारनाथ छपरा एक्सप्रेस (Sarnath Express) 6 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस (Ahmedabad Express) 9 घंटे और बरौनी एक्सप्रेस (Barauni Express) 4 घंटे देरी से रायपुर जंक्शन पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो