scriptपटरियों पर उतरेगी मशीन, भगत की कोठी और अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां 4 घंटे तक होंगी लेट | Many Express Trains late due to maintenance in Railway Track in CG | Patrika News

पटरियों पर उतरेगी मशीन, भगत की कोठी और अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां 4 घंटे तक होंगी लेट

locationरायपुरPublished: May 05, 2019 10:16:16 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) के बीच बाहर घूमने जाने का प्लान बनाने वाले यात्रियों को एक बार फिर परेशानी होगी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बार फिर रेलवे ने पटरियों पर ट्रैक मशीन उतारा जा रहा है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से होकर चलने वाली कई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द (Train cancelled) रहेंगी। साथ ही कई ट्रेनें विलंब (Train Late) से चलेंगी जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Train Late

पटरियों पर उतरेगी मशीन, भगत की कोठी और अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां 4 घंटे तक होंगी लेट

रायपुर. रेलवे (Railway) के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन मिडिल एवं अप रेल लाइनों को दुरुस्त करने के लिए 5 से 27 मई के बीच ट्रैक मशीन उतारी जाएगी। इस दौरान कुछ ट्रेनें (Trains) रद्द रहेंगी तो कुछ के समय में बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें रद्द
12 एवं 26 मई रविवार (Sunday) को बिलासपुर (Bilaspur) से छूटने वाली बिलासपुर-रायपुर मेमू।
12 एवं 26 मई रविवार को रायपुर (Raipur) से छूटने वाली रायपुर-डोंगरगढ मेमू।
13 एवं 27 मई सोमवार (Monday) को डोंगरगढ से छूटने वाली डोंगरगढ-रायपुर मेमू।

विलंब (Late) से रवाना होने वाली ट्रेनें
12 एवं 26 मई रविवार को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर (Passanger) टाटानगर से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी।
12 एवं 26 मई रविवार (Sunday) को गेवरारोड से छूटने वाली गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस (Shivnath Express) गेवरारोड से 3 घंटे विलंब से रवाना होगी।
13 एवं 27 मई सोमवार (Monday) को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) इतवारी से 2 घंटे विलंब से रवाना होगी।
11 एवं 25 मई शनिवार को भगत की कोठी से छूटने वाली भगत की कोठी (Bhagat Ki Kothi) -विशाखापटनम एक्सप्रेस भगत की कोठी से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी।

12 एवं 26 मई रविवार (Sunday) को रायपुर (Raipur) से छूटने वाली रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 5 घंटे विलंब से रवाना होगी।
4 एवं 18 मई शनिवार (Saturday) को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी।
3 एवं 17 मई शुक्रवार (Friday)को गांधीधाम से छूटने चाली गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस (Puri Express) 3.30 मिनट विलंब से रवाना होगी।
3 एवं 17 मई शुक्रवार (Friday) को अजमेर से छूटने चाली 18422 अजेमर (Ajmer) -पूरी एक्सप्रेस (Puri Express) 3.30 मिनट विलंब से रवाना होगी।
4 एवं 18 मई शनिवार (Saturday) को इतवारी से छूटने चाली इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (Bilaspur Express) 1 घंटे विलंब से रवाना होगी।
4 एवं 18 मई शनिवार (Saturday) को गोंदिया से छूटने चाली गोंदिया-डोगरगढ़ मेमू 4.30 मिनट विलंब से रवाना होगी।
5 एवं 19 मई रविवार को कुर्ला से छूटने चाली कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस नागपुर में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो